संबंधित खबरें
चांद पर बरसती है यह खतरनाक चीज, अगर धरती पर बरस गई तो मिनटों में आ जाएगी तबाही
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
खराब पड़ा हैंडपंप अचानक उगलने लगा आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, कैसे हुई चमत्कारी घटना?
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
India News(इंडिया न्यूज़), Miss Universe 2023, दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी मिस यूनिवर्स कंपीटीशन की शुरूआत होने वाली है। जिन लोगो को फैशन, स्टाइल और खूबसूरती में इंटेरेस्ट होता है। वह बेशबरी से इस दिन का इंतजार करते है और अब उनका यह यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में मिस यूनिवर्स कंपीटीशन की शुरूआत हो रही है। इस बार कंपीटीशन में 90 देश हिस्सा लें रहे है। जिसमें इंडिया की तरफ से मिस दिवा 2023 भाग लें रही है।
बता दें कि मिस यूनिवर्स कंपीटीशन इस बार अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में हो रहा है, जिसमें 13,000 लोगों के शामिल होने की सभावना है। वहीं बता दें कि नेशनल कॉस्ट्यून कंपीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे हो चुका है।
View this post on Instagram
वहीं इस पूरे कंपीटीशन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके साथ ही जान लीजिए की टेलीमुंडो इसे अमेरिका में स्पेनिश में टेलीकास्ट करेगा, जबकि द रोकू चैनल इसके लिए स्ट्रीमिंग एक्सेस की पेशकश करेगा। भारतीय 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर फाइनल कंपीटीशन देख सकेंगे।
बता दें कि 72वीं मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में श्वेता शारदा भारत को प्रेजेंट करने वाली है। श्वेता के बारें में बताएं तो वह मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विनर रह चुकी है। उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है। वहीं वह अभी 22 साल की है और चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।
काम के मामले में वह एक एक मॉडल और डांसर हैं। इसके साथ ही वे डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें रियलिटी शो झलक दिखलाजा के कोरियोग्राफर के तौर पर भी देखा गया था।
View this post on Instagram
वहीं मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा। इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं। 18 नवंबर को होने वाले इस मोस्ट अवेटेड कंपीटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे। 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड अपने म्यूजिक से महफिल में चार चांद लगाएंगे।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.