Hindi News / Trending / Mom To Be Couple Anant Radhika Spotted In Pre Wedding All Eyes On Baby Bomb

मम्मी-पापा बनने वाला कपल Anant-Radhika प्री-वेडिंग में हुआ स्पॉट, बेबी बंप पर गई सबकी नजरें

India News (इंडिया न्यूज़), Anant-Radhika Wedding-Varun–Natasha, दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का दूसरा दिन भी खत्म हो चुका है, लेकिन ऐसा लगता है कि अभी भी सेलिब्रेशन शुरू ही हुआ है। जल्द ही कपल बनने वाला यह जोड़ा अपनी सेलिब्रेशंस में बॉलीवुड सितारों को भी शामिल करता है। जिसमें उनके […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Anant-Radhika Wedding-VarunNatasha, दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का दूसरा दिन भी खत्म हो चुका है, लेकिन ऐसा लगता है कि अभी भी सेलिब्रेशन शुरू ही हुआ है। जल्द ही कपल बनने वाला यह जोड़ा अपनी सेलिब्रेशंस में बॉलीवुड सितारों को भी शामिल करता है। जिसमें उनके स्टाइल को देखा जा सकता है। ऐसे में सेलिब्रेशन के दौरान जल्द ही माता-पिता बनने वाले कपल वरुण धवन और नताशा दलाल को भी साथ में सपोर्ट किया गया और दोनों का साथ में देखना फैंस को काफी पसंद आया।

ये भी पढ़े: Mahashivratri 2024: इस तरह करें देवों के देव महादेव…

मौत के मुंह पर खड़े मरीज को ठीक करने के लिए नर्स ने पार की सारी हदें, फिर जो हुआ…सुनकर आप रह जाएंगे दंग

Varun-Natasha

प्रेगनेंट वाइफ के साथ नजर आए वरुण धवन 

जल्दी माता-पिता बनने वाले कपल वरुण धवन और नताशा दलाल को जामनगर में अनंत-राधिका की प्री वेडिंग के दौरान संगीत समारोह में देखा गया। इस दौरान कैमरा ने उन्हें कैद किया। जिसमें वरुण इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहने नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उनकी पत्नी नताशा लाल रंग की खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही थी। जिसमें उनका बेबी बम साफ तौर पर देखा जा सकता है। Anant-Radhika Wedding-VarunNatasha

ये भी पढ़े: कॉकटेल पार्टी में Radhika Merchant ने पहना कस्टम-मेड वर्साचे गाउन, बी-टाउन एक्ट्रेस को दी टक्कर

एंट्रेंस के दौरान स्पॉट हुआ कपल 

कपल का यह वीडियो उनके एंट्रेंस के दौरान का है। जब वह संगीत समारोह में प्रवेश कर रहे थे। इस तरह दौरान उनकी पत्नी ने लाल रंग के लहंगे के साथ लाल रंग का मैचिंग पर्स भी लिया। Anant-Radhika Wedding-VarunNatasha

इसके साथ ही आपको बता दे की नताशा दलाल खुद एक फैशन डिजाइन है और वह अपने कपड़े खुद डिजाइन करती है। इसके साथ ही वह ज्यादातर अपने पति के कपड़े भी डिजाइन करती हैं। Anant-Radhika Wedding-VarunNatasha

ये भी पढ़े: Jammu Kashmir: बारिश बनी आफत, कठुआ में बाढ़ जैसे हालात; अलर्ट जारी

Tags:

India News EntertainmentNatasha DalalVarun Dhawan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue