Hindi News / Trending / Mother Of The Monkey Trembled After Seeing Her Child Hanging From The Electric Wire Watching The Viral Video

बच्चे को बिजली के तार पर लटका देख कांप उठी लंगूर मां की रुह, फिर जान की बाजी लगाकर गले से लगाइ औलाद! वायरल वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ

Viral Video: इंसानी मां हो या जानवर की मां, अपने बच्चे को मुसीबत में देखकर वह चिंतित हो जाती है। अपने बच्चे को बचाने के लिए वह अपनी जान दांव पर लगाने से भी नहीं हिचकिचाती।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: इंसानी मां हो या जानवर की मां, अपने बच्चे को मुसीबत में देखकर वह चिंतित हो जाती है। अपने बच्चे को बचाने के लिए वह अपनी जान दांव पर लगाने से भी नहीं हिचकिचाती। यही वजह है कि भगवान के बाद मां को दूसरा स्थान दिया जाता है। मां की ममता और बहादुरी से भरे ऐसे ही एक जानवर का वायरल वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से फैल रहा है। यह एक लंगूर की मां का वीडियो है। इसमें वह अपने बच्चे को बिजली के तार पर लटका देख चिंतित हो गई और उसे बचाने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा।

बच्चे को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

इस जानवर के वायरल वीडियो को गुरप्रीत गैरी वालिया नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “माता-पिता अपने बच्चे के लिए हर जोखिम उठाते हैं”। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा लंगूर बिजली के तार पर फंस गया है और गिरने के डर से दूसरी तरफ कूद नहीं पा रहा है। बच्चे की तड़प और डर को देखकर दीवार पर बैठी उसकी मां बेचैन हो गई और उसे बचाने की कोशिश करने लगी। तार और दीवार के बीच काफी दूरी है। यही वजह है कि मां और बच्चा दोनों कूदने से डरते हैं। काफी देर तक कोशिश करने के बाद मां हिम्मत दिखाती है और तार पर कूद जाती है और अपने बच्चे को तार से उठाकर दीवार पर सुरक्षित जगह पर ले आती है। बच्चे को बचाने के बाद मां उसे अपने सीने से लगा लेती है।

मौत के मुंह पर खड़े मरीज को ठीक करने के लिए नर्स ने पार की सारी हदें, फिर जो हुआ…सुनकर आप रह जाएंगे दंग

Viral Video: बच्चे को बिजली के तार पर लटका देख कांप उठी लंगूर मां की रुह

महिलाओं को यह शौक पूरा करना पड़ा महंगा, UP के इस जिले में 68 औरतें हुई AIDS से पीड़ित, इस टेस्ट से हुआ खुलासा

वायरल वीडियो देख लोग कर रहे मां की तारीफ

एनिमल वायरल वीडियो को 10 नवंबर को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर इस प्यार को “बिना शर्त वाला प्यार” कह रहा है। वहीं, एक और यूजर लिखता है, “तुम्हें सलाम मां”। वहीं, एक यूजर लिखता है, “जानवरों में भी स्नेह होता है।”

शातिर चोर निकली ये सीधी-सादी दिखने वाली महिलाएं, CCTV फुटेज में दिखा सोने के गहने चुराने का नया तरीका

Tags:

electricityindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsviral Videoइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue