संबंधित खबरें
ब्रह्मांड खत्म होने का पहला इशारा? आकाशगंगाओं के उड़े चीथड़े, इंसान छोड़िए ये नजारा देखकर भगवान भी कांप जाएंगे
शादी में दुल्हन को छोड़…मिनी ट्रक के पीछे क्यों भागने लगा दूल्हा, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास
अग्रेंजी बोलने वाला इंजीनियर सड़कों पर मांग रहा भीख, मां बाप को खोने के बाद हुआ ऐसा हाल, वीडियो देखने वाले रो पड़े
4 साल में पत्नी को नहीं मिला वो सुख, जब विरोध किया तो दोनों के साथ सोने लगी भाभी, पति की सच्चाई जान पैरों तले खिसक गई जमीन
शादी के दौरान महिलाओं के बीच घुसकर दूल्हे के दोस्त ने कर दी ऐसी घिनौनी हरकत, सुनकर शर्म से झुक जाएगा सिर
91 साल की महिला हुई हवस का शिकार! दोस्त के जवान बेटे से रचाई शादी, फिर हनीमून पर हुआ ऐसा रोमांस…
Budget Session 2023: राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा (MP Karthik Sharma) ने बजट सत्र के दौरान संसद में कुछ ऐसे सवाल किए जो आम लोगों के जीवन से जुड़े हैं। बता दें ये सवाल सांसद कार्तिक शर्मा के द्वारा आयुष मंत्रालय, नवीन और नवीनीकरणीय उर्जा मंत्रालय से किए गए । मंत्रालयों के द्वारा इन सवाालों के जवाब भी दिए गए। सवालों से ये साफ जाहिर है कि सांसद कार्तिक शर्मा आम लोगों के हितों को लेकर काफी सक्रिय हैं।
बता दें बजट सत्र में सांसद कार्तिक शर्मा ने आयूष मंत्रालय से पूछा कि आयुर्वेदिक दवाओं को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं?,क्या हरियाणा में रिसर्च सेंटर खोलने की कोई योजना है?,पिछले तीन साल में किन बीमारियों के लिए दवाईयां बनाई गई?, इन दवाओँ की क्वालिटी की जांच के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
सांसद कार्तिक शर्मा के इन सवालों के जवाब देते हुए मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने आयुर्वेदिक दवाओं की रिसर्च को लेकर CCRAS की स्थापना की है। पिछले 3 साल में CCRAS की ओर से कई नई दवाएं बनाई जा रही हैं। इन दवाओं की क्वालिटी की जांच के लिए औषधी एंव प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कदम उठाएं हैं। हालांकि हरियाणा में ऐसे रिसर्च सेंटर खोलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
सांसद कार्तिक शर्मा ने सौर उर्जा को लेकर भी कई सवाल किए। इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि हरियाणा सहित देश भर में सौर उर्जा से कितने मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है?, पिछले 5 साल में सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?, क्या सौर उर्जा के इत्पादन में इजाफा हुआ है?, हरियाणा में सौर उर्जा को बढावा देने के लिए कौन सी यौजनाए चल रही हैं? पिछले 5 साल में कितना फंड बांटा गया?
सांसद कार्तिक शर्मा के इन सवालों का जवाब देते हुए मंत्रालय ने कहा कि हरियाणा सहित देश भर में सौर उर्जा से जनवरी 2023 तक लगभग 82.21 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है। पिछले 5 साल में सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं। ऐसे में सरकार के इन उपायों से सौर उर्जा के अत्पादन में इजाफा हुआ है। हरियाणा सहित देश भर में सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। बता दें मंत्रालय ने फंड से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि पिछले 5 साल में 11,784.46 करोड़ रूपये का फंड बांटा गया है।
ये भी पढ़ें – Budget Session 2023 Live: लोकसभा-राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित, राहुल से माफी की मांग को लेकर हंगामा जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.