ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Mrunal Thakur: तेलुगू स्टार से शादी की खबरों के बीच मृणाल ने शेयर किया वीडियो, साफ की सारी बात

Mrunal Thakur: तेलुगू स्टार से शादी की खबरों के बीच मृणाल ने शेयर किया वीडियो, साफ की सारी बात

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : November 4, 2023, 8:54 am IST
ADVERTISEMENT
Mrunal Thakur: तेलुगू स्टार से शादी की खबरों के बीच मृणाल ने शेयर किया वीडियो, साफ की सारी बात

Mrunal Thakur

India News (इंडिया न्यूज़), Mrunal Thakur, दिल्ली: टीवी से बॉलीवुड में और बॉलीवुड से साउथ में कमाल दिखाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के चाहने वालों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया के साथ फिल्मों में भी उनका काफी पसंद किया जाता है। वही हाल ही में मृणाल की शादी को लेकर अफवाहें सामने आई है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि वह एक मशहूर अभिनेता के साथ शादी रचाने वाली है। जिस पर आप अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी थोड़ी है।

शादी के अफवाह पर थोड़ी चुप्पी

बता दे की काफी लंबे समय से मृणाल की शादी की अफवाह सामने आ रही थी। जिसमें यह कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस तेलुगू अभिनेता से शादी रचाने वाली है। जिसके ऊपर बात करते हुए उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा, ‘मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है दोस्तों। उन सभी स्टाइलिस्टों, डिजाइनरों, दोस्तों और परिवार के लिए जो पिछले एक घंटे से मुझे लगातार फोन कर रहे थे जब उन्हें पता चला कि मैं किसी तेलुगु लड़के से शादी कर रही हूं। मैं यह भी जानना चाहती हूं कि यह लड़का कौन है? दूसरी बात, मुझे बहुत दुख है ये गलत अफवाह है’

आप मुझे बताएं कहां आना है

मजाकिया अंदाज में आगे अपनी वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर आपको मेरे लिए कोई लड़का मिले तो बता देना मैं आ जाउंगी। मैं बता नहीं सकती कि यह अफवाह कितनी मजेदार है। मैं कंट्रोल नहीं कर सकी. होगी शादी जल्दी, लड़का आप ही ढूंढ देना, बता देना मुझे, लोकेशन, वेन्यू सब भेज देना’

आशीर्वाद के बाद उड़ी अफवाह

बता दे की अल्लू अरविंद ने हाल में ही एक्ट्रेस को जल्द शादी करने का आशीर्वाद दिया था। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस को लेकर यह अफवाह सामने आने लगी कि वह जल्द शादी करने वाली है, हालांकि मृणाल ने अब वीडियो शेयर कर यह बात साफ करी है कि यह सिर्फ एक अफवाह है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Actress Mrunal ThakurIndia newsIndia News EntertainmentMrunal Thakurमृणाल ठाकुर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT