संबंधित खबरें
सऊदी अरब में साली के लिए किस शब्द का किया जाता है इस्तेमाल? सौ बार में भी नहीं बोल पाएंगे आप
शमी की एक्स वाइफ के बेडरूम का वो वाला वीडियो हुआ वायरल, यूजर ने लिखा, ‘ शमी भाई का…
चलती रोड पर शख्स पर तान दी पिस्तौल…उसके बाद जो हुआ, वीडियो देख उड़ जाएगे आपके होश
रील बनाने के चक्कर में लड़की ने फोड़ा बच्चे का सिर, लोग बोले ‘बच्चों को चुड़ैलों से दूर रखें…’, देखें वायरल वीडियो
ब्रह्मांड खत्म होने का पहला इशारा? आकाशगंगाओं के उड़े चीथड़े, इंसान छोड़िए ये नजारा देखकर भगवान भी कांप जाएंगे
शादी में दुल्हन को छोड़…मिनी ट्रक के पीछे क्यों भागने लगा दूल्हा, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास
India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai Diaries Season 2 Teaser OUT, दिल्ली: ओटीटी पर जाने माने शो में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आने वाला शो मुंबई डायरीज भी टॉप पर आता है। इस वेब प्रोजेक्ट को 2021 में रिलीज किया गया था और रिलीज के कुछ समय बाद ही ऑडियंस द्वारा से काफी पसंद किया गया। वही हाल ही में इसकी सेकंड सीजन के आने के अनाउंसमेंट कर दी गई है। जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि शो की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है।
मुंबई डायरीज की टीम ने आज फैंस को सरप्राइज देते हुए मुंबई डायरीज सीजन 2 का टीजर रिलीज कर दिया है और एक बार फिर से टीचर ने सबकी आंखों को अपनी तरफ रोक दिया है। बता दे कि इस वक्त प्रोजेक्ट को निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इसमें पिछले सीजन की स्टार कास्ट जिसमें कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी को ही रखा गया है।
वेब प्रोजेक्ट के रिलीज डेट की बात की जाए तो इस प्रोजेक्ट को एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है और 6 अक्टूबर को अमेजॉन प्राइम पर इसका प्रीमियर किया जाएगा। इसके साथ ही बता दे कि इस मेडिकल ड्रामा को मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
रिपोर्टों के मुताबिक, दूसरा सीज़न बॉम्बे जनरल अस्पताल के फिजिशियन, ट्रेनी और कर्मचारियों पर केंद्रित होगा, क्योंकि वे आतंकवादी हमलों और उनके बाद के व्यक्तिगत संघर्षों से निपटते हैं, जो इसे मुंबई बाढ़ के कारण हुई तबाही के खिलाफ दिखाया गया था। जटिल रूप से बनी इस कहानी में मानवीय भावना और दृढ़ता की एक मनोरंजक कहानी को दिखाया जाएगा।
इसके अलावा, डायरेक्ट निखिल आडवाणी ने साझा करते हुए कहा, ”मुंबई डायरीज़ एक जटिल रूप से बुना गया मेडिकल ड्रामा है जो हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और चिकित्सा समुदाय के नायकों के परीक्षणों और जीत की पड़ताल करता है। मुंबई डायरीज़ 26/11 को मिले जबरदस्त प्यार और प्रशंसा के बाद, हमने इस सीज़न में अपने नायकों के लिए दांव बढ़ा दिया है क्योंकि उन्हें उन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जो सभी मोर्चों पर उनकी परीक्षा लेंगी।”
2021 में रिलीज़ हुई मुंबई डायरीज़ का पिछला सीज़न 2008 के मुंबई हमलों पर आधारित था, जिसमें 26 नवंबर, 2008 की भयावह रात को बॉम्बे जनरल अस्पताल के कर्मचारियों और उनके संघर्षों की कहानी पेश की गई थी। ताज महल पैलेस होटल में हुआ और पत्रकार ने उन सभी को कवर करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.