संबंधित खबरें
नए साल के मौके पर लोगों ने जमकर की अय्याशी, ऑनलाइन मंगाए इतने कंडोम की सुनकर रह जाएंगे हैरान, इस फ्लेवर की जमकर हुई बिक्री
भारतीयों की हुई मौज… इंडियन विजिटर्स को रिझाने के लिए इस देश ने कर दिया ऐसा कमाल, टूरिस्टों की लग गई भीड़
Viral Video: बाप और बेटे दोनों हैं नाबालिग, क्या है माजरा? कैसे हुई ये अनहोनी
दूध में खून मिलाकर पीते हैं यहां के लोग, स्वार्थ के लिए करते हैं ये घिनौना काम…क्या इसीलिए कुदरत ने दिया है दैत्यकार रूप?
अंतरिक्ष से दिखा स्वर्ग! NASA ने शेयर किया वीडियो, देखकर आप के मुंह से भी निकलेगा- वाह!
अनदेखी दीवार या ईश्वरीय चमत्कार! आपस में मिलकर भी नहीं मिलते ये दो महासागर, आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य?
India News (इंडिया न्यूज़), National Awards, दिल्ली: 17 अक्टूबर यानी मंगलवार को दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में, अल्लू अर्जुन ने 2021 की फिल्म पुष्पा: द राइज में अपनी किरदार के लिए बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही आलिया भट्ट, जिन्होंने कृति सैनन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता, अपने पति और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ समारोह में शामिल हुईं।
इसके साथ ही बता दें कि अब समारोह का एक वीडियो ट्विटर पर कई तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन गले मिलते नजर आ रहे हैं। बाद में, रणबीर कपूर पुष्पा स्टार से हाथ मिलाते और उन्हें उनकी बड़ी जीत के लिए बधाई देते भी देखे जा सकते है। वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही फैंस भी इस पर कमेंट करते हुए वीडियो को क्वीट बता रहें है और एक्टर के नेचर कि तारीफ भी कर रहे है।
https://twitter.com/RatanMo40278303/status/1714279138125824501?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1714279138125824501%7Ctwgr%5Ef39c5ee607e88c5bc347016e10f339f83ff1a94e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fentertainment%2Fnational-awards-this-allu-arjun-alia-bhatt-ranbir-kapoor-moment-is-viral-watch-4491472
वहीं साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता वहीदा रहमान, बेस्ट एक्ट्रेस विनर आलिया भट्ट और कृति सनोन के साथ भी तस्वीरें साझा कीं और उन्होंने लिखा, “श्री वहीदा रहमान जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतते देखना एक जीवन भर का अनुभव था। 6 दशकों से अधिक का करियर फिल्में। वास्तव में प्रेरणादायक। प्रिय आलिया भट्ट को यह पुरस्कार जीतते देखना बेहद खुशी की बात थी। एक प्रतिष्ठित फिल्म के लिए प्रतिष्ठित प्रदर्शन। वास्तव में योग्य और बहुत कुछ… प्रिय कृति सेनन का साथ पाकर खुशी हुई। एक योग्य पुरस्कार लीग जम्पर प्रदर्शन के लिए। कितनी प्यारी महिला है… इस यात्रा में उसे और अधिक शुभकामनाएं… और उम्मीद है कि जल्द ही साथ में एक फिल्म भी आएगी।”
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी गैल गैडोट की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू किया है। उन्होंने रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी के साथ करण जौहर की हिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी अभिनय किया था। जिसमें उनके काम कि काफी तारीफ की गई थी।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.