संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), National Film Awards 2023, दिल्ली: बीते मंगलवार को कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। निर्माता और निर्देशक करण जौहर को फिल्म शेरशाह के लिए अवॉर्ड मिला है। उनका अवॉर्ड लेते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का मंगलवार को आयोजन किया गया था।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह को स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जिसे लेने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर पहुंचे थे। इसी बीच का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जब फिल्ममेकर करण स्टेज पर अवॉर्ड लेने जैसे ही जाते हैं वैसे ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मुंह बनाते हुए इस वीडियो में दिखते हैं।
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। करण जौहर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड लेने के लिए गए थे। वायरल वीडियो में जैसे ही करण स्टेज पर जाते हैं तो विवेक स्टेज से दूसरी तरफ देखने लगते हैं और अपनी आंखों को बड़ा कर लेते हैं। विवेक के ये एक्सप्रेशन का सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स ने उनके इस एक्सप्रेशन को पकड़ लिया है।
President Droupadi Murmu presents the Special Jury Award to producer Karan Johar for the film Shershaah at the 69th National Film Awards 🏆🎥@nfdcindia @official_dff @MIB_India #NFAonDD #NationalFilmAwards #NFA #NFDC #KaranJohar pic.twitter.com/IsUFmNSZJS
— DD News (@DDNewslive) October 17, 2023
अग्निहोत्री को करण जौहर की फिल्मों को लेकर अप्रोच पसंद नहीं है। इस बारे में वो खुद एक इंटरव्यू में बात कर चुके हैं। एक बातचीत में अग्निहोत्री ने कहा था कि करण जौहर ने भारतीय सिनेमा के कल्चर को खराब कर दिया है। उन्होंने कहा था अमिताभ बच्चन के बाद शहंशाह के बाद से कोई भी रियल स्टोरी नहीं बताई गई है। खासकर करण जौहर और शाहरुख खान का सिनेमा, जिन्होंने बुरी तरह से इंडिया के कल्चर फैब्रिक को नुकसान पहुंचाया है। तो मुझे लगता है सच्ची कहानी लोगो को बताना बेहद जरुरी है।
अग्निहोत्री आगे कहते है, इस सबसे प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड के लिए धन्यवाद। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों के लिए एक श्रद्धांजलि है। विशेषकर यह दर्शाता है कि आज के सन्दर्भ में जब मानवता न हो तो क्या होता है।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.