Hindi News / Trending / Neetu Kapoors Statement Exposed The Marriage Of Rahas Parents Users Are Trolling Alia

Alia Bhatt Trolled: नीतू कपूर के बयान से राहा के मम्मी-पापा के शादी की खुली पोल, यूजर्स कर रहे आलिया को ट्रोल 

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Alia Bhatt Trolled):  बॉलिवुड के पसंदीदा कपल रणबीर और आलिया ने बीते 14 अप्रैल को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। लेकिन इस मौके पर सोशल मीडिया पर आलिया को बधाई देने की जगह यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे है। जिसकी वजह है अभिनेत्री द्वारा अपनी शादी को लेकर बोला गया झूठ […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Alia Bhatt Trolled):  बॉलिवुड के पसंदीदा कपल रणबीर और आलिया ने बीते 14 अप्रैल को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। लेकिन इस मौके पर सोशल मीडिया पर आलिया को बधाई देने की जगह यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे है। जिसकी वजह है अभिनेत्री द्वारा अपनी शादी को लेकर बोला गया झूठ है। क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी की गलती कभी नहीं भूलता। और आलिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं।

मुंबई में प्राइवेट सरेमनी में कि थी शादी

दरअसल आलिया ने मुंबई में अपने घर वास्तु में प्राइवेट सरेमनी में शादी की थी। जिसके बाद , एक मीडिया इंटरव्यू में आलिया से शादी को लेकर किए गए सवाल पर अभिनेत्री ने डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर कहा था कि ‘उन्हें दिखावा पसंद नहीं है। ये सब उनके लिए काफी हेक्टिक हो जाता है।’ साथ ही आलिया ने शादी के दौरान ट्रैवलिंग को काफी तनावपूर्ण बताया था।

फिरंगी पर चढ़ा ‘तेरी चुनरिया’ गाने का नशा, चलती गाड़ी में नाच-नाच कर हो गया पागल, VIDEO ने इंटरनेट पर तोड़े रिकॉर्ड

Alia Bhatt

सास की वजह से ट्रोल हुई आलिया 

लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर आलिया की सास नीतू कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर आलिया को ट्रोल कर रहे है। बता दें यह वायरल वीडियो बीते साल मई का है। जिसमें नीतू एक इंटरव्यू में बता रही है “आलिया और रणबीर डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे। ” दो साल से हम रणबीर आलिया की शादी की प्लानिंग कर रहे थे। कि हम यहां जाएंगे और हम वहां की तस्वीरें भी देख रहे थे। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हम पूरी तरह से पागल हो रहे थे। लेकिन, जो भी था सबसे बेस्ट था।” नीतू कपूर के एक इंटरव्यू के बाद लोग आलिया पर सवाल उठाने लगे हैं और ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Also Read: ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने किए कई खुलासे, कहा-मेरी जिंदगी में अब भी ऐसे पुरुष हैं जिन्हें मेरा कमाना पसंद नहीं

Tags:

Alia Bhattalia bhatt instagramalia bhatt latest newsAlia Bhatt NewsAlia Bhatt trolledAlia Bhatt viral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue