संबंधित खबरें
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
खराब पड़ा हैंडपंप अचानक उगलने लगा आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, कैसे हुई चमत्कारी घटना?
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?
इंडिया न्यूज़:(Never Eat This Food) आज के समय में सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है ऐसे में हमें हर कोई बताता है कि क्या खाने से सेहत मत रहा जा सकता है या फिर क्या खाने से शरीर में पोषक तत्वों का संचार हो सकता है लेकिन कोई भी यह नहीं बताता कि क्या नहीं खाना चाहिए। जिससे हम स्वस्थ रह सकें तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताएंगे जिसका सेवन आपको नहीं करना चाहिए।
आज के समय में शुगर फ्री लाइफ जीने के लिए लोग आर्टिफिशियल मिठास का इस्तेमाल करते हैं लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि आर्टिफिशियल मिठास का ज्यादा समय तक लंबा इस्तेमाल करने से इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ता है। एक स्टडी के अनुसार पाया गया है कि आर्टिफिशियल मिठास को ज्यादा लंबे समय तक लेने से कैंसर का जोखिम पैदा होता है। इसके साथ ही हृदय रोग, सिर दर्द, माइग्रेन की परेशानियां भी पैदा हो जाती है।
आज के समय में बड़े से लेकर बच्चे सभी म्योनीज के दीवाने हैं कोई भी हल्का-फुल्का खाना हो या फिर अपने खाने को स्वादिष्ट बनाना हो तो लोग म्योनीज का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हम इस बात से भी मुकर नहीं सकते कि इसके अंदर कलोरी की भरमार होता है। जो स्वाद में तो बहुत ही बेहतरीन लगती है लेकिन सेहत पर उतना ही गहरा असर डालती है इसीलिए म्योनीज का कम से कम मात्रा में सेवन करना चाहिए।
वैसे तो च्युइंगम हर कोई खाता है लेकिन इस का सेवन आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है क्योंकि कई कंपनियां ऐसी हैं जो च्युइंगम बनाने के लिए लैनोलिन का उपयोग करती है। जो बहुत ही हानिकारक हो सकता है। यह एक ऐसा पदार्थ है जो भेड़ के बालों से तैयार किया जाता है और इसके अंदर एक अजीब तेल पाया जाता है। जो इंसानी शरीर के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हर कंपनी इसका प्रयोग करती है।
जमा हुआ भोजन खाना आज के समय में बहुत ही किफायती और आसान हो गया हैं। अगर आप एक लंबे समय तक जमा हुआ भोजन का सेवन करते हैं। तो उससे शरीर को काफी नुकसान हो सकता है। भोजन ज्यादा देर तक गरम ना करने से उसके अंदर कई कीटाणु पैदा हो जाते हैं। जो शरीर के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। वहीं इसके अंदर कलोरिज और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
ये भी पढे़: दुनिया का 21 वां सबसे महंगा बैग, जाने क्या है कीमत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.