Hindi News /
Trending /
New Parents Must Know What Are The Advantages And Disadvantages Of Diapers It Can Affect The Health Of Children
New Parent Should Know About Diaper: नए माता पिता जरूर जाने डायपर के क्या है फायदे और नुकसान, बच्चों की सेहत पर पड़ सकता है असर
New Parent Should Know About Diaper: पहले के जमाने में बच्चों के लिए लंगोट बनाई जाती थी और बाद में उसी कपड़े को दोबारा साफ करके बच्चों को पहना दिया जाता था। ऐसे में मां को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन आज के समय में डायपर एक ऐसी चीज है। जिसने काम […]
New Parent Should Know About Diaper: पहले के जमाने में बच्चों के लिए लंगोट बनाई जाती थी और बाद में उसी कपड़े को दोबारा साफ करके बच्चों को पहना दिया जाता था। ऐसे में मां को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन आज के समय में डायपर एक ऐसी चीज है। जिसने काम को काफी आसान कर दिया है। जब से बाजार में डायपर आए हैं तब से घर में मम्मियों को काफी आसानी हो गई है। वहीं डायपर को छोटे बच्चों की हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि वह इससे साफ सुथरे रहते हैं और उनके आसपास के जगह भी साफ होती है पर ऐसी कुछ बातें भी है जिनको फॉलो ना करने से बच्चों को डायपर पहनाया जाए तो यह उनके लिए हानिकारक हो सकता है। आज की रिपोर्ट में हम आपको टायपर की हानि और लाभ से रूबरू करेंगे।
डायपर पहनाते समय होने वाली गलतियां
नए माता-पिता अकसर ऐसी गलतियां करते हैं। जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें बच्चों को कई घंटे डायपर पहना कर छोड़ देने एक अहेम परेशानी हैं।
डायपर भरने के बाद ना बदलना
2 से 3 साल के बच्चों को भी टायपर पहना कर रखना
बच्चों के डायपर में पॉटी करने के बाद भी तुरंत साथ ना करना
बच्चों को डायपर चेंजिंग के बाद अच्छी तरह साफ ना करना
डायपर को पहनाने से पहले तेल या मॉइश्चराइजर लगाना
डायपर पहनने की क्या है साइड इफेक्ट
छोटे बच्चों के अंदर यह परेशानी बहुत ज्यादा होती हैं। जिसमें डायपर ज्यादा देर पहनने से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के चांसेज बढ़ जाते हैं।
ज्यादा देर तक डायपर पहनने से बच्चों के बॉडी के कुछ हिस्से की त्वचा खराब हो जाती है।
ज्यादा देर डायपर पहनने से रेश हो जाते हैं। कई बार यह रेश इतना बढ़ जाता है की डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ती है।
कई बच्चे डायपर पहनने से असहज महसूस करते हैं और वह चिड़चिड़ी हो जाते हैं।
लंबे समय तक डायपर पहनने वाले बच्चे माता-पिता से सुसु पॉटी की जानकारी देना देर से सीखते हैं।
अगर बच्चा चलना सीख गया है तो डायपर पहनने से उसे चलने में कठिनाई हो सकती है और वह बार-बार गिर सकता है इसीलिए एक उम्र पर आने के बाद डायपर का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
डायपर पहनने का सही तरीका
बहुत छोटे बच्चे को ही डायपर पहनाएं।
कभी भी दो से तीन बार से ज्यादा सुसु करने का इंतजार ना करें डायपर की भारी हो जाने के बाद तुरंत बदले।
छोटे बच्चे की पॉटी करने पर तत्काल डायपर बदले इससे बच्चे को इंफेक्शन भी हो सकता है।
डायपर पहनाने से पहले तेल या फिर मॉइश्चराइजर से जरूर मालिश करें।
24 घंटे बच्चों को डायपर ना पहनाए कुछ देर तक उसके शरीर को खुला भी रहने दें।
बच्चे को जल्द से जल्द डायपर की आदत छुड़ाएं और सुसु पॉटी के लिए ट्रेन करें।