संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
India News (इंडिया न्यूज़), KRK On Jawan Collection, दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में पहले ही दिन 2 लाख से ज्यादा टिकट को बेचे कर 6.84 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है। ऐसे में मशहूर फिल फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान यानी की KRK ने फिल्म जवान को लेकर बड़ी बाते की है।
बता दें की फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके ने अपने ऑफशियल ट्विटर अकांउट यानी की ‘एक्स’ पर फिल्म के लिखा, ‘कुछ तूफान ऐसे होते हैं, जिनको कोई नहीं रोक सकता! ‘जवान’ भी एक ऐसा ही तूफान है, जिसको रोक पाना नामुमकिन है! जो फिल्म वाले व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर फिल्म की बुराई कर रहे हैं, उनको मुंह की खानी पड़ेगी!’
कुछ तूफ़ान ऐसे होते हैं, जिनको कोई नहीं रोक सकता! जवान भी एक ऐसा ही तूफ़ान है, जिसको रोक पाना नामुमकिन है! जो फ़िल्म वाले WhatsApp Group बनाकर फ़िल्म की बुराई कर रहे हैं, उनको मुँह की खानी पड़ेगी!
— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2023
वहीं अपने ट्वीट के जारिए केआरके ने काजोल और आमिर पर भी निशाना साधा है। एक्टर ने अपनी पोस्ट में अभिनेताओं का नाम लेकर सीधे तौर पर उनपर हमला करते हुए लिखा, ‘आमिर खान और काजोल बॉलीवुड के दो सबसे जहरीले लोग हैं, जो हर किसी की कामयाबी से जलते हैं!’
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1697642362972115316?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1697642362972115316%7Ctwgr%5E76d4a464905fe2b6c2042720e24fc6ed48b9fe9e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fjawan-release-krk-claimed-bollywood-whatsapp-group-is-doing-negativity-of-jawan-critic-says-jawan-is-a-storm-shah-rukh-khan-2485793
वहीं एक और ट्वीट में केअरके ने बॉलीवुड में नेगेटिव रिव्यू देने वालों पर कमेंट के बारें में भी लिखा, ‘अगर मैं किसी फिल्म की नेगेटिविटी करता हूं तो यह स्वीकार्य है। लेकिन बॉलीवुड के लोग एक फिल्म की नेगेटिविटी कैसे कर सकते हैं, जब वे खुद को एक फैमिली कहते हैं? ‘जवान’ की नेगेटिविटी करने वाला ये व्हाट्सएप ग्रुप इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड कोई परिवार नहीं है। इसके बजाय वे एक-दूसरे से नफरत करते हैं’
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1697641175707213969?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1697641175707213969%7Ctwgr%5E76d4a464905fe2b6c2042720e24fc6ed48b9fe9e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fjawan-release-krk-claimed-bollywood-whatsapp-group-is-doing-negativity-of-jawan-critic-says-jawan-is-a-storm-shah-rukh-khan-2485793
इसके साथ ही केआरके ने जवान के कलेक्शन को लेकर भी कुछ आकंड़ों को जारी किया है। केआरके के मुताबिक जवान ने एडवांस बुकिंग में पीवीआर और आईनॉक्स को मिलाकर एक आंकड़ सामने रखा है जो कुल 90 हजार टिकट बेचे जाने का है। इसके अलावा सिनेपोलिस में 20 हजार टिकटों की बिक्री और पूरें भारत ने 250,000 लाख टिकट बेची गई है।
Film #Jawan Advance booking report till now!
PVR + Inox – 90,000 Tickets
Cinepolis- 20,000 Tickets!
Total- 110,000!
All over India- Approx 250,000.
Approx 3 lakhs tickets will be sold till end of the day.— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2023
केआरके ने इससे पहले की पोस्ट में लिखा था, ‘पहले दिन भारत में #’जवान’ के लगभग 2.5 लाख टिकट बेचे जाएंगे। यानी लगभग 30 लाख टिकट (₹150 करोड़ मूल्य) पहले ही बेचे जा सकते हैं। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अगले 50 साल में कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाएगी’
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.