संबंधित खबरें
तमंचे की नोंक पर लड़की का अपहरण, बीच सड़क पर भीड़ में ससुरालवालों ने आखिर ऐसा क्यों किया? वीडियो देख कांप उठेंगे आप
नीता और मुकेश को छोड़ अंबानी परिवार का यह सदस्य 2024 Google Search में निकला सबसे आगे, नंबर 1 पर सरकार की नींद उड़ाने वाला नाम
एक भैंस पर दो गांवों का दावा, बढ़ते तनाव के बीच लगाई गई पुलिस फोर्स, DNA Test से पता लगाई जाएगी सच्चाई
पाताल से निकल पड़ा 22 टन खजाना, धरती पर इस जगह मिले अमीर बना देने वाले 250 रहस्य, चश्मदीद ने सुनाई आखोंदेखी
पहले किया नंगा फिर मुंह पर किया पेशाब और चटवाया थूक…बर्थडे पार्टी में बुलाकर दलित संग किया ऐसा कि नाबालिग ने की खुदकुशी!
आगरा में हुआ ऐसा ट्रक हादसा की दूर तक गूंज उठी उसकी धमक, बाइक सवारों को टक्कर मार रोकने की बजाएं कई दूर तक दिया घसीट, देखें वायरल वीडियो
Nokia Classic 6310 Features and the Success Story of Nokia Company
नोकिया 6310 ‘ब्रिक’ को कंपनी की 20वीं वर्षगांठ के लिए एक नए डिजाइन के साथ फिर से जारी किया गया है। नए फीचर्स के साथ नोकिया फिर से मार्केट में पहुंच रहा है। जो भी लोग 25 वर्ष की उम्र से अधिक होंगे उन्होंने इस फोन का दिल से इस्तेमाल किया होगा। खास बात ये है कि इसमें आने वाला स्नेक गेम तो हर किसी ने खेला होगा। रातों तक जाग-जाग कर सभी इसी में लगे रहते थे कि कहीं सांप उन्हें न काट ले।
एक समय ऐसा था जब मोबाइल मतलब नोकिया होता था। दुनिया में यह कंपनी अपने चरम तक गई और देखते ही देखते मोबाइल की दुनिया से गायब हो गई। लेकिन नोकिया दोबारा से मोबाइल की दुनिया में जुगत लगाने में जुटी है। आज हम आपको बताते हैं कि नोकिया की बनने, गिरने और फिर संभलने की कहानी बहुत दिलचस्प है। चलिए जानते हैं।
नोकिया 155 साल पुरानी कंपनी है। आपको बता दें कि नोकिया कॉपोर्रेशन की शुरूआत सन 1865 में फिनलैंड में हुई थी। नोकिया कंपनी ने अनेक कारोबारों में अपने हाथ आजमाए हैं। नोकिया को सबसे पहले लुगदी मिल के रूप में स्थापित किया गया था और लंबे समय तक नोकिया रबड़ और केबल्स से जुड़ी रही।
वर्ष 1982 में नोकिया कंपनी का पहला कार फोन मोबिरा सेनाटोर आया।
इसके बाद नोकिया कंपनी मोबिरा ओवाई ‘Nokia-Mobira Oy’ का नाम दिया गया। इसी साल कंपनी का मोबिरा टॉकमैन 800 लॉन्च हुआ। वर्ष 1987 में मोबिरा सिटिमैन 900 को पेश किया गया जो अपने समय में बहुत प्रचलित हुआ। ये फोन 500 ग्राम वजनी था। बता दें कि सबसे भारी फोन भी नोकिया ने ही पेश किए थे। इससे पहले कंपनी ने 10 और 5 किलो के फोन पेश किए थे। कंपनी का मोबिरा सिटिमैन 900 एक स्टेटस सिंबल फोन साबित हुआ था।
वर्ष 1987 में कंपनी का नाम बदला और अब ‘Nokia-Mobira Oy’ नोकिया मोबाइल फोंस बन गई। ये वो साल था जब कंपनी दूरसंचार के क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी थी। तो कंपनी ने फिनिश सरकार का उपक्रम टेलीफेनो में शेयर्स खरीदें।
वर्ष 1994 इसके बाद कंपनी ने Nokia 2110 का निर्माण किया। इसमें नोकिया की रिंगटोन भी सेट की गई थी।
वर्ष 1996 इस साल कंपनी ने थोड़ा सा अपग्रेडशन के साथ Nokia 8110 पेश किया जो काफी पसंद किया गया।
वर्ष 1997 अब नए फीचर्स से लैस नोकिया 6110 ने दस्तक दी।
वर्ष 1992 में नोकिया ने मोबाइल के अलावा अपना बाकी का कारोबार बेच दिया। इसके साथ ही कंपनी ने सारा फोकस नोकिया कम्यूनिकेशन की ओर कर लिया। वर्ष 1992 में ही नोकिया ने पहला डिजिटल जीएसएम फोन Nokia 1011 मार्केट में लॉन्च किया। इस फोन के नामकरण के पीछे भी रोचक कहानी है। यह फोन 10 नंवबर को लॉन्च हुआ था इसलिए इसे नोकिया 1011 का नाम दिया गया। इसके बाद नोकिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके तुरंत बाद नोकिया ने एरियल के साथ Nokia 101 मार्केट में उतारा।
वर्ष 2002 तक 3जी की शुरूआत हो चुकी थी। नोकिया ने भी साल 2002 में अपना पहला 3जी फोन बनाया। ये फोन था Nokia 6650। इसके बाद कंपनी का रंगीन फोन 7650 लॉन्च किया गया। इसके अलावा, पहला वीडियो रिकॉर्ड में सक्षम मॉडल Nokia 3650 भी बनाया गया।
2003 में नोकिया ने यूजर्स के नए गेमिंग फीचर्स पेश करनी की सोची और अपना वीडियो गेम वाला N-Gage निकाला। इस साल एक ऐसा फोन भी मार्केट में उतारा जिसने सारी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। ये फोन था नोकिया 1100। ये सेट इतना अधिक लोकप्रिय हुआ कि दुनिया भर में इस मॉडल की 250 मिलियन यूनिट्स की सेल हुई।
नोकिया तेजी से आगे बढ़ रही थी। चोटी पर पहुंच चुकी नोकिया ने साल 2005 में अपनी N Series के तहत N 71, N 81 के साथ N 95 को उतारा। ये भी एक शानदार सीरीज साबित हुई। इसके अलावा ExpressMusic और ‘E’ सीरीज भी बच्चे बच्चे की जुबान पर रहने लगी। साल 2005 में नोकिया का दुनिया की 60 फीसदी मार्केट पर कब्जा हो गया था।
नोकिया के साथ-साथ सैमसंग भी मार्केट में उतर चुका था। शिखर पर पहुंच चुकी कंपनी ने नया प्रयोग नहीं किया और एंड्रॉयड की दुनिया में सैमसंग ने धूम मचा दी। 2007 में ही एप्पल का आईफोन 3जी आया। इस दौरान नोकिया ने वर्ष 1998 सिंबियन मार्केट में लॉन्च किया, लेकिन ये चल नहीं सका।
साल 2011 में नोकिया को विंडोज ओएस बेस्ड लुमिया 800 आया। इस फोन की चर्चा तो हुई लेकिन ये फोन भी नोकिया के अच्छे दिन नहीं ला सका। साल 2011 में फिर नोकिया का फीचर फोन में आशा मॉडल आया। मगर निराशा के अलावा कंपनी को कुछ नहीं मिला। इसके बाद 808, लुमिया 960 और लुमिया 1020 जैसे शानदार विंडोज फोन तो आएं लेकिन लोगों को विंडोज ओएस पसंद नहीं आया। इसके बाद साल 2013 में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया का अधिग्रहण कर लिया। नोकिया के सफर पर विराम लग गया।
Tallest Woman In The World रुमेसा गेलगी दुनिया की सबसे लंबी महिला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.