Hindi News / Trending / Off Beat Viral News Wife Went To Give Exam Husband Married Sister In Law In Maharashtra Police Investigation Has Begun

इधर एग्जाम देने गई बीबी, उधर जीजा ने साली को बना लिया घरवाली, पत्नी को लगी खबर तो कर डाला ऐसा काम, सकते में आ गई पुलिस

Viral News: महाराष्ट्र के अकोला से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यहां एक महिला के पति ने उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बहन यानी अपनी साली से शादी कर ली। फिर उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करके कहा, 'वापस आने की जरूरत नहीं है।'

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral News: पति-पत्नी से जुड़ी कई फिल्में आपने देखी होंगी। लेकिन असल जिंदगी में भी कई ऐसे मामले अक्सर देखने को मिलते हैं, जहां पति अपनी पत्नी को धोखा देकर दूसरी महिला से संबंध बना लेता है या फिर उससे शादी भी कर लेता है।

महाराष्ट्र के अकोला से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यहां एक महिला के पति ने उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बहन यानी अपनी साली से शादी कर ली। फिर उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करके कहा, ‘वापस आने की जरूरत नहीं है।’

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Viral News

थाने पहुंचा मामला

ये सुनकर पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी गुस्से और दुख से रोती हुई अपने पति के घर आ गई। इसके बाद वो फिर से थाने गई और शिकायत दर्ज कराई।

जब पुलिस ने पति को थाने बुलाया तो पत्नी भड़क गई और थाने में ही उसकी पिटाई करने लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।

परीक्षा देने गई बीबी तो साली को बनाया घरवाली

ये घटना बार्शीटाकोली तालुका के विजोरा गांव में हुई। स्थानीय निवासी सूरज तैय्यद को कोमल से प्यार हो गया और 9 महीने पहले उसने उससे शादी कर ली और जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। वहीं, महिला ने शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी।

इसी बीच महिला की परीक्षाएं शुरू हो गईं, जिसके चलते उसे अमरावती जाकर रहना पड़ा। परीक्षा के बाद कोमल अपने पति के घर लौटने की तैयारी करने लगी। लेकिन पति ने वीडियो कॉल पर कहा, ‘मुझे अब तुम्हारे साथ नहीं रहना है, इसलिए मेरे घर मत आना। मैंने तुम्हारी बहन से शादी कर ली है।’

सुनकर महिला के उड़े होश

यह सुनकर महिला की हालत खराब हो गई। उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और उन्हें लेकर ससुराल पहुंची। वहां देखा कि पति ने अपनी पत्नी की चचेरी बहन श्रेया से शादी कर ली है। यह देखकर पूरा परिवार नाराज हो गया, लेकिन सूरज ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद पत्नी सीधे थाने पहुंच गई और वहां उसने रोते हुए पुलिस को पूरी घटना बताई।

पाकिस्तान का वो पाप क्या था…जिसकी सजा 30 जवानों की गंदी मौत? BLA ने लिया उस जख्म का बदला, जिसमें सालों से पड़ रहे कीड़े

पति की कर डाली सुताई

मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने महिला के पति को बुलाया, जो अपनी नई पत्नी श्रेया के साथ थाने पहुंचा। दोनों को साथ देखकर कोमल भड़क गई और अपने पति की पिटाई करने लगी। थाने में भी पति-पत्नी के बीच ड्रामा अंत तक चलता रहा। पत्नी इतनी गुस्से में थी कि वह अपने पति की पिटाई करती रही। पुलिस को उसे शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल इस घटना में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

विधानसभा में भड़के हुड्डा, अब सरकार से कर डाली बड़ी मांग, BJP की जीत पर भी दे दिया बयान

Tags:

Family dramaHusband cheatingMarriage issuesViral News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue