India News (इंडिया न्यूज़), Orry Awatramani, दिल्ली: ओरी अवात्रामणि का नाम अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है। औरी के सेलिब्रिटी के साथ फोटोज तो हर दूसरे दिन देखने को मिल जाता हैं। लेकिन वो क्या काम करते हैं आखिर ये जानने की ललक सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी बढ़ती जा रही है।
बिजनेस टायकून से लेकर नीता अंबानी तक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर उनके बच्चों तक के बीच मशहूर ओरी किसी स्टार से कम भी नहीं है। तो आइए आपको बताते हैं कौन हैं की आखिर ओरी अवात्रामणि? ओरी को पिछले कुछ साल से स्टार और स्टार किड्स के साथ लगातार देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ओरी की तस्वीरों के नीचे हमेशा कमेंट में सवाल पूछा जाता है कि ‘ये ओरी है कौन और जिंदगी में करते क्या है?’ आइये नजर डालते हैं की आखिर कौन हैं ये ओरी और उनका सितारों के साथ कनेक्शन क्या है।
24 साल के ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है। ओरी ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क से पुरी की है। औरी ने फाइन आर्ट्स और कम्युनिकेशन डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की है। मुंबई के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाले ओरी अवात्रामणि अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहते हैं। ओरी के भाई एक पब्लिक रिलेशनशिप कंपनी को लीड करते हैं, और ओरी खुद एक ट्रेन एनिमेटर हैं।
ओरी अवात्रामणि खुद को एक सोशल एक्टिविस्ट बताते हैं। फिलहाल औरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में एक स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर के रुप मे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। रिलायंस रिटेल के अंतरगत अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भारतीय फैशन उद्योग ‘जियो प्लाजा’ को आगे बढ़ाने की प्लानिगं पर ओरी काम कर रहे थे। तो ऐसे में ओरी का ईशा अंबानी से कनेक्शन होना वाजिब है। कई बार ओरी को राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी के साथ देखा गया है।
ओरी के सेलिब्रिटी कनेक्शन की अगर बात करें तो उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में सारा अली खान के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की थी। जान्हवी कपूर हो या अजय देवगन की बेटी नीसा स्टार किडस्ट के साथ कई इंटरनेशनल हॉलिडे ट्रिप पर भी ओरी अवात्रामणि को देखा गया है।
बता दें कि सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटी ही नहीं यहाँ तक की हॉलीवुड सेलिब्रिटी से भी ओरी का अच्छा खासा कनेक्शन है। मशहूर कार्दशियन के परिवार के साथ भी उन्हें देखा गया है। इन्फ्लुएंसर कायली जेनर और उनके पति ट्राविस स्कॉट के साथ ओरी ने फोटो शेयर की हैं।
ये भी पढ़े-
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…