India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Postmortem House Viral Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, झांसी के पोस्टमार्टम हाउस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि, झांसी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो व्यक्ति एक शव के पैरों में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो का झांसी पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक शव के पैरों में कपड़ा बंधा हुआ है और दो व्यक्ति उस कपड़े की रस्सी बनाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस के अंदर घसीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक युवक का लावारिस शव मिला था। शव को कपड़ा बांधकर घसीटा गया था। उसी लावारिस शव को पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वाले दो व्यक्ति बेरहमी से घसीट रहे हैं। कुछ दिन पहले भी इसी पोस्टमार्टम हाउस से ऐसा ही एक और रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक एंबुलेंस संचालक एक शव को बेरहमी से नीचे फेंक रहा था, इस मामले में पुलिस ने शव को नीचे फेंकने वाले व्यक्ति श्याम सुंदर शर्मा के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।
Jhansi Postmortem House Viral Video (पोस्टमार्टम हाउस के बाद शव को घसीटते दिखे दो शख्स)
झांसी के मेडिकल कॉलेज में शव को पोस्टमॉर्टम रूम से जानवर की तरह घसीटा जा रहा है. pic.twitter.com/1eDt0hgAdp
— Sheikh inzemam (@sheikh_inzemam) January 7, 2025
जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा देखने को मिला, लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शव की नहीं बल्कि इंसानियत की मौत बताया। वीडियो में जिस तरह से दो लोग शव को कपड़े से बांधकर बेरहमी से खींच रहे हैं, उसे देखकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप भगवान से लंबी उम्र की दुआ करने लगेंगे। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद आपका सर शर्म से झुक जाएगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ये शव की मौत नहीं, बल्कि पूरी मानवता की मौत है। तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, शव को घसीटने वाला भी उतना ही दोषी है, जितना वीडियो बनाने वाला। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, अगर वीडियो बनाने वाले को इतनी ही परवाह थी, तो उसने उन्हें रोका क्यों नहीं।