Hindi News / Trending / Pakistani Maulana Claims To Reduce Electricity Bills Claims To Block Electricity Meters Indian Ulema Target Him

बिजली का बिल हो जाएगा आधा… पाकिस्तानी मौलाना ने बताया ऐसा नुस्खा, Video देख भारतीय मुस्लिमों का खौल उठा खून

Pakistani Maulana Viral Video: पाकिस्तान के एक मौलाना ने बिजली का बिल कम करने का ऐसा जुगाड़ बताया कि सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। मौलाना का बिजली कम करने का अनोखा तरीका सुनकर हर कोई दंग रह गया है। मौलाना का वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Maulana Viral Video: पूरी दुनिया को एक ऐसा अनोखा उपाय मिल गया है जिससे वो अपने घरों का बिजली बिल आधा कर सके हैं। और ये उपाय किसी वैज्ञानिक ने नहीं बल्कि एक मौलाना ने दिया है। जी जहां! बिजली का बिल ज्यादा आने से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। बिल कम करने के लिए लोग ज्यादा खपत वाले उपकरणों का सीमित तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में सोचते हैं। लेकिन पाकिस्तान के एक मौलाना ने बिजली का बिल कम करने का ऐसा जुगाड़ बताया कि सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। मौलाना का बिजली कम करने का अनोखा तरीका सुनकर हर कोई दंग रह गया है। मौलाना का वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

बिल कम करने का बताया अजीब उपाय

दरअसल, पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर शो में मौलाना आजाद जमील लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उसका उपाय बताते हैं। शो में एक शख्स ने पूछा कि उसका बिल ज्यादा है। लेकिन मौलाना आजाद जमील ने बिजली का बिल कम करने का अजीब उपाय बताया। मौलाना ने कहा, जिन घरों में बिजली का बिल ज्यादा आता है, उन घरों के बिजली मीटर पर अपनी उंगली से ‘जमजम’ लिख दें, इससे बिजली का बिल कम हो जाएगा।

सिर पर सींग, सांप जैसी जीभ…अपनी आंखों से देखिये ‘असली शैतान’! Photo सामने आते ही सोशल मीडिया पर मचा हडकंप

Pakistani Maulana Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ApniISP.Com (@apniisp)

हिंदुस्तानी उलेमा ने किया ऐतराज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर हिंदुस्तानी उलेमा ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अगर कोई अपने दाहिने हाथ की पहली उंगली से बिजली के मीटर पर ज़म ज़म लिख दे तो उसका बिजली का बिल कम हो जाएगा। इस पर जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे इस्लाम के नाम पर फैलाया गया अंधविश्वास बताया।

सौरभ की हत्या के बाद कसौली ट्रिप पर निकली हत्यारिन मुसकान, प्रेमी साहिल के साथ करती रही ‘वो वाला कांड’, वीडियो देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे आप

मौलाना कारी इसहाक गोरा का बयान

मौलाना गोरा ने कहा, ‘इस्लाम मेहनत, सच्चाई और ईमानदारी पर जोर देता है, किसी अंधविश्वास और मनगढ़ंत बातों पर नहीं। अगर इस तरह से बिजली के बिल कम हो जाएं तो पूरी दुनिया में कोई भी बिल नहीं भरेगा और बिजली कंपनियां बंद हो जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि इस्लाम अंधविश्वास और झूठे दावों को पूरी तरह से खारिज करता है। इस तरह के झूठे वजीफे इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं को कमजोर करते हैं और आम लोगों को गुमराह करते हैं।

सौरभ की हत्या के बाद कसौली ट्रिप पर निकली हत्यारिन मुसकान, प्रेमी साहिल के साथ करती रही ‘वो वाला कांड’, वीडियो देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे आप

Tags:

Pakistani Maulana Viral Videowrite jam jam on electric meter
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue