संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Engagement, दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कल यानी कि 13 मई को सगाई कर ली है। इस कपल ने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच सेरेमनी में अंगूठियों को बदला। वही सोशल मीडिया पर अब इनकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच राघव चड्ढा और परिणीति का एक रोमांटिक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा हैं।
सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव का एक रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें परिणीति और राघव काफी प्यार में नजर आ रहे हैं। बता दें कि बैकग्राउंड में परिणीति की फिल्म केसरी का गाना ‘माही वे’ बज रहा है। जिसे सुनते हुए परिणीति क्यूट अंदाज में गाने को गाते हुए राघव को देख रही है और अपनी तरफ खींच रही थी। ऐसे में गाने के बीच राघव ने परिणीति को किस भी किया था।
How Cute and Candid
Love is in the air 💖#ParineetiRaghavEngagement pic.twitter.com/IiQihaYMZd— Aarti (@aartic02) May 13, 2023
इसके साथ ही बता दे कि राघव और परिणीति का सगाई वाला लुक भी काफी पसंद आ रहा है। दोनों ने पीच और ऑफ वाइट कलर का मैचिंग आउटफिट पहना है इस मैचिंग आउटफिट में परिणीति और राघव एकदम रियल कपल की तरह दिख रहे हैं। यह दोनों ही ड्रेसेस मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है। जिसमें से परिणीति ने शूट को दुपट्टे को साथ कैरी किया है। वह राघव अपने क्रीम कलर के सूट पेंट को पहने दिख रहे है।
Here are some more pics of #parineetiraghav from their engagement! #ParineetiRaghavEngagement
Credit: Pallav Paliwal pic.twitter.com/R2U5uu9rnH
— HT City (@htcity) May 13, 2023
वही अब फैंस के वीडियों पर क्यूट रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा ‘वह गाल पर छोटा सा किस कितना प्यारा था’, वही एक और यूजर ने लिखा ‘परिणीति राघव की प्यार में डूबी हुई है’, इसके साथ ही फैंन ने लिखा ‘वह दोनों एक दूसरे के प्यार में है साफ झलक रहा है’, आखिर में सभी ने परिणीति और राघव को सगाई के लिए बधाइयां दी और शादी के लिए बेसब्री जताई।
ये भी पढ़े: दिल्ली और पंजाब के सीएम ने की सगाई में शिरकत, कपल को दी बधाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.