Hindi News / Trending / People Ordered Milk Chips Chocolates Grapes Cheese Ice Cubes In Large Numbers During The New Year Celebrations Swiggy Instamart Blinkit

नए साल के मौके पर लोगों ने जमकर की अय्याशी, ऑनलाइन मंगाए इतने कंडोम की सुनकर रह जाएंगे हैरान, इस फ्लेवर की जमकर हुई बिक्री

दोनों प्लेटफॉर्म की बात करें तो सबसे ज्यादा स्नैक्स मंगाए गए। आकड़ो के मुताबिक ब्लिंकिट में रात 8 बजे तक आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट ग्राहकों के पास पहुंचाए।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Top Selling Items On New Years Eve : दुनिया के हर कौने में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। लोग 2025 का हर्षोल्लास के साथ स्वागत कर रहे हैं। इस मौके पर लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खूब खरीददारी भी की है। इसी कड़ी में देश के दो प्रमुख क्विक कॉमर्स प्लेयर्स ब्लिंकिट और स्विगी ने आकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने खूब पार्टी की और जश्न मनाया। महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक हर जगह से जमकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीददारी की गई। 31 दिसंबर को ऑनलाइन ऑर्डर्स में पार्टी के लिए जरूरी सामान जैसे कि सॉफ्ट ड्रिंक, चिप्स और पानी की बोतलें आदि मंगाए।

इसी को लेकर स्विगी और स्विगी इंस्टामार्ट के सह-संस्थापक फणी किशन ए और ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने अपने- अपने प्लेटफार्मों पर ऑर्डर की गई सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय वस्तुओं को लाइव-ट्वीट किया।

बच्चों के लिए महिला ने ‘सुपर पावर’ अमेरिका को दिखाया ठेंगा, भारत आकर की परवरिश, अब सोशल मीडिया पर खोला राज!

Top Selling Items On New Years Eve : नए साल पर सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ें

दोनों प्लेटफॉर्म की बात करें तो सबसे ज्यादा स्नैक्स मंगाए गए। आकड़ो के मुताबिक ब्लिंकिट में रात 8 बजे तक आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट ग्राहकों के पास पहुंचाए। वहीं स्विगी इंस्टामार्ट पर मंगलवार रात 7.30 बजे के आसपास चिप्स के ऑर्डर 853 ऑर्डर प्रति मिनट के शिखर पर पहुंच गए। स्विगी इंस्टामार्ट ने यह भी खुलासा किया कि रात के टॉप 5 ट्रेंडिंग सर्च में दूध, चिप्स, चॉकलेट, अंगूर, पनीर शामिल थे।

साल 2025 शुरू होते ही बदल गए 10 बड़े नियम, UPI, EPFO और कार से लेकर GST के Rules में हो गए ये बदलाव, यहां चेक करिए सब कुछ

ये चीजें की गई सबसे ज्यादा ऑर्डर

स्नैक्स के अलावा 31 दिसंबर को आइस क्यूब और कोल्ड ड्रिंक्स भी खूब ऑर्डर किए गए। ब्लिंकिट के आकड़ो की माने तो रात 8 बजे तक 6,834 पैकेट डिलीवरी के लिए भेजे। बिग बास्केट पर इसी समय के आसपास आइस क्यूब के ऑर्डर में 1290% की भारी वृद्धि हुई। इसके अलावा बिगबास्केट पर गैर-अल्कोहलिक पेय पदार्थों की बिक्री में 552% और डिस्पोजेबल कप और प्लेटों की बिक्री में 325% की वृद्धि देखी गई। इससे पता चलता है कि लोगों ने अपने घरों में भी खूब पार्टी रखी थी। सोडा और मॉकटेल की बिक्री में भी 200% से अधिक की वृद्धि हुई। आइस क्यूब की मांग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि शाम 7:41 बजे तक प्रति मिनट 119kg बर्फ डिलीवर की गई।

कंडोम की बिक्री में हुआ इजाफा

इन चीजों के अलावा मंगलवार को कंडोम की बिक्री भी खूब हुई। स्विगी इंस्टामार्ट ने मंगलवार दोपहर तक कंडोम के 4,779 पैक डिलीवर कर दिए थे। शाम ढलने के साथ ही कंडोम की बिक्री और बढ़ गई। ब्लिंकिट के सीईओ ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9.50 बजे तक 1.2 लाख पैक कंडोम ग्राहकों तक डिलीवर किए गए। इसके अलावा स्विगी इंस्टामार्ट ने खुलासा किया कि एक ग्राहक ने नए साल की पूर्व संध्या पर आंखों पर लगाई जाने वाली पट्टी और हथकड़ी का ऑर्डर दिया। पुरुषों के अंडरवियर भी खूब बिके।

भारतीयों की हुई मौज… इंडियन विजिटर्स को रिझाने के लिए इस देश ने कर दिया ऐसा कमाल, टूरिस्टों की लग गई भीड़

Tags:

Top Selling Items On New Years Eve
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue