Hindi News / Trending / People Spreading Fake News By Adding Name To Nagarjunas Son Urvashi Has Sent A Legal Notice To Critic

Urvashi Rautela: नागार्जुन के बेटे संग नाम जोड़कर फेक खबर फैलाने वाले  क्रिटिक को उर्वशी ने भेजा लीगल नोटिस

India News (इंडिया न्यूज़), Urvashi Rautela , दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि, उनके सुर्खियों में रहने की सबसे ज्यादा वजह उनकी फिल्में या काम नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत होते हैं। उनका नाम आए दिन ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है। कई बार उर्वशी से ऋषभ का […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Urvashi Rautela , दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि, उनके सुर्खियों में रहने की सबसे ज्यादा वजह उनकी फिल्में या काम नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत होते हैं। उनका नाम आए दिन ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है। कई बार उर्वशी से ऋषभ का नाम लेकर भी सवाल पूछा जाता है। बता दें, हाल ही में अभिनेत्री एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। लेकिन इस बार वजह ऋषभ पंत नहीं बल्कि कुछ और हैं।

नागार्जुन के बेटे संग नाम जोड़कर छापी फेक खबर

दरअसल बता दें, हाल ही में फिल्म क्रिटिक उमर संधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर उर्वशी और साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘#AkhilAkkineni “यूरोप में #Agent” के आइटम सॉन्ग शूट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री #UrvashiRautela को परेशान किया। उनके अनुसार, वह बहुत अपरिपक्व किस्म के अभिनेता हैं और उनके साथ काम करने में असहज महसूस कर रहे हैं।’

चकाचौंध हो जाएगी धरती, 80 साल बाद ब्रह्मांड में होगा भयंकर विस्फोट, जानें कब दिखेगा यह अद्भुत नजारा?

Akhil Akkineni And Urvashi Rautela

उमर संधू के इस ट्वीट को देखने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म क्रिटिक के खिलाफ लीगल एक्शन नोटिस भेजने के साथ-साथ।अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जमकर फटकार लगाते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखती है, उमैर संधू का मानहानि का लीगल नोटिस उनकी लीगल टीम ने भिजवा दिया है। उनके जैसे अभद्र पत्रकार, उनके नकली और हास्यास्पद ट्वीट्स से जाहिर तौर से नाराज हैं। वह उनके ऑफिशियल स्पॉक पर्सन नहीं हैं और वह बेहद अपरिपक्व किस्म के पत्रकार हैं, जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को बेहद अनकम्फर्टेबल फील करवाया है। बता दें, उर्वशी ने इस पोस्ट को अपने इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है।

उर्वशी का इंस्टा पोस्ट देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

 Also Read:  शाहरुख के साथ नोज टू नोज किसिंग सीन पर नर्वस हुई थीं माहिरा

Tags:

Urvashi Rautela
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue