Hindi News / Trending / People Who Abuse Live Longer

People who Abuse Live Longer: गालियां देने वाले लोग जीते हैं लंबी उम्र, न्यूजर्सी के रिसर्चर्स ने किया दावा

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: People who Abuse Live Longer: अगर कोई गालियां देने का आदि है तो वो किसी भी स्थिति में गालियां देता नजर आएगा। चाहे फिर वो घर हो या बाहर, ऐसे लोग आपको हर जगह गालियां देते नजर आ ही जाएंगे। वैसे तो गालियां देने वाले लोगों को कोई पसंद नहीं करता […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
People who Abuse Live Longer: अगर कोई गालियां देने का आदि है तो वो किसी भी स्थिति में गालियां देता नजर आएगा। चाहे फिर वो घर हो या बाहर, ऐसे लोग आपको हर जगह गालियां देते नजर आ ही जाएंगे। वैसे तो गालियां देने वाले लोगों को कोई पसंद नहीं करता है लेकिन एक नई रिसर्च सामने आई है। उसके बाद आप अगर गालियां नहीं देते हैं, तो हो सकता है देने लगेंगे।

New research revealed People who Abuse Live Longer

नई रिसर्च में सामने आया है कि जो लोग बात बात पर गालियां बकते हैं वो ज्यादा लंबी जिंदगी जीते हैं। गालियां देने से उनका फ़्रस्ट्रेशन कम होता है। साथ ही दिमाग भी स्वस्थ रहता है। ऐसे में रिसर्चर्स ने गालियां देने को हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद बताया है। ये स्टडी न्यूजर्सी के कीन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने की थी। साइंस द्वारा प्रूव हो जाने के बाद अब गालियां देने वाले लोग और दिल खोल कर गालियां देना शुरू कर सकते हैं।

इंसानों की जरूरत नहीं! रोबोट से लड़ने के लिए अनोखे ‘कुत्ते’ का आविष्कार, VIDEO देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

People who Abuse Live Longer

कीन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने अपने शोध में यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स को शामिल किया था। इन स्टूडेंट्स के हाथ को बर्फ के पानी में डुबोकर रखा गया था। शोध में पाया गया कि जो स्टूडेंट्स इस प्रक्रिया के दौरान गाली दे रहे थे, वो अपने हाथों को ज्यादा समय तक ठंडे पानी में डुबोकर रखने में कामयाब हुए हैं। इस आधार पर रिसर्चर्स ने स्टडी के रिजल्ट में लिखा कि गाली देने के कारण दिमाग की फ़्रस्ट्रेशन कम होती है और इंसान का दिमाग स्वस्थ रहता है।

स्टडी के दौरान पाया गया कि जो लोग गालियां नहीं दे रहे थे वो विकत परिस्थिति में जल्दी हार मान लेते हैं। उनमें स्ट्रेस ज्यादा होता है और ये उनके मेन्टल हेल्थ को भी प्रभावित करता है।

Must Read:- Eat These Yellow Fruits to Keep the Heart Healthy, जानें इन्हें खाने के फायदे

Connect With Us: Twitter facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue