होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Chrisann Pereira: बॉलीवुड एक्ट्रेस को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 हफ्ते बाद हुई रिहा तो रो पड़ी मां, जानें क्यों हुई थी गिरफ्तारी

Chrisann Pereira: बॉलीवुड एक्ट्रेस को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 हफ्ते बाद हुई रिहा तो रो पड़ी मां, जानें क्यों हुई थी गिरफ्तारी

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : May 22, 2023, 7:51 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Chrisann Pereira: बॉलीवुड एक्ट्रेस को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 हफ्ते बाद हुई रिहा तो रो पड़ी मां, जानें क्यों हुई थी गिरफ्तारी

Chrisann Pereira

India News (इंडिया न्यूज़), Chrisann Pereira, दिल्ली: बॉलीवुड की फिल्मों में छोटा-मोटा केदार निभाने वाली एक्ट्रेस क्रिसन परेरा जिन्होंने सड़क 2 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया है। यह एक्ट्रेस लगातार ऑडिशन देती रहती है लेकिन हाल ही में इन्हें सरजाह एयरपोर्ट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वही अब 3 हफ्ते बाद पुलिस ने क्रिसन परेरा को रिहा कर दिया है लेकिन जानने वाली बात यह है कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की पीछे की वजह क्या थी। आज की रिपोर्ट में हम इसी बात का खुलासा करेंगे।

क्यों हुई क्रिसन परेरा की रफ्तार

क्रिसन परेरा एक 27 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस है। जो लगातार ऑडिशन देती ही रहती हैं। ऐसे में दुबई में सीरीज में कास्ट होने के लिए उन्हें ऑफर आया लेकिन इसके पीछे कुछ और ही वजह था। उन्हें ऑडिशन का हवाला देते हुए यूएई भेज दिया गया, 1 अप्रैल को क्रिसन परेरा यह पहुंच गई। यहां पर कुछ बदमाश लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की उसके बाद उन्हें कुछ सामान दिया जो उन्हें किसी तीसरे इंसान को पहुंचाना था। क्रिसन परेरा ने सामान रख लिया और उस इंसान तक पहुंचाने के लिए निकल पड़े लेकिन सरजाह एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दे की क्रिसन के पास टॉफी थी। जिसमें ड्रग्स पाए गए थे ड्रिक्स के स्पोर्ट होने के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

3 हफ्ते बाद मिली रिहाई

बता दे कि जब पूरे मामले की जांच हुई तो क्रिसन परेरा को बेगुनाह पाया गया और पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया

बेटी की रिहाई पर फूट-फूट के रोई मां

क्रिसन की रिहाई के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी मां से बात की जिस दौरान उनकी मां फूट-फूट कर रोने लगी। क्रिसन की मां बेटी को धूप में देखकर काफी खुश थी। वह इस दौरान वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे और उनकी मां खुशी से नाच रही थी। इस पूरे खुशी के माहौल का वीडियो क्रिसन के भाई ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जो अब खूब वायरल हो रहा हैं।

जांच में मुंबई पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

क्रिसन परेरा की सरजाह पुलिस से गिरफ्तारी के बाद मामले की पूछताछ की गई। जिसमें उनकी सच्चाई का पता चला वह बेगुनाह साबित हुई। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस सक्रिय हो चुकी है और उन्होंने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपियों ने क्रिसन परेरा को फसाया था। वही मामले की जांच होने के बाद क्रिसन को रिहा कर दिया गया हैं।

 

ये भी पढ़े: सुष्मिता सेन ने शेयर की 29 साल पुरानी तस्वीर, मिस यूनिवर्स बनने की सुनाई कहानी

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT