संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Priyanka Chopra): बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और बेटी मैरी मालती के साथ इंडिया आई थीं। और करीब एक हफ्ते पहले अपने देश में रहने के बाद वापस बेटी और पति के साथ विदेश चली गई। बता दें इन दिनो प्रियंका लंदन में है। और अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ का प्रमोशन कर रही थी।
बता दें, हाल ही में ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के दौरान एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने पुरुष के तुलना में महिला के सक्सेसफुल करियर और अच्छी कमाई को लेकर बात कि हैं। साथ ही प्रियंका ने यह भी बताया कि उनके 22 साल के करियर में ये पहली बार है जब उन्हें उनके मेल-को स्टार के बराबर फीस मिली है।
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया कि उनकी जिंदगी में ऐसे कई लोग हैं, खासकर पुरुष जो उनकी कामयाबी को लेकर अब भी काफी इनसिक्योर हैं और खुद को छोटा महसूस करते हैं। किसी महिला का सक्सेसफुल करियर और अच्छी कमाई को अब भी पुरुष अपनाने के लिए रेडी नहीं हैं। वो महिलाओं की कामयाबी को अपनी कमजोरी समझते हैं और खुद को छोटा महसूस करते हैं। पुरुषों की ये इनसिक्योरिटी महिलाओं का बहुत नुकसान करती है। इस वजह से हमें बराबरी का हक नहीं मिल पाता।
#WATCH | "…I think men have enjoyed freedom & pride of being the breadwinners, the leaders of the family. It is threatening to their territory when a woman does that or if a woman is more successful or if a man is staying at home and a woman goes to work. But we have to teach… pic.twitter.com/jBk4xEjYn2
— ANI (@ANI) April 18, 2023
इंटरव्यू में आगे प्रियंका बताती हैं- जब कोई महिला पैसा कमाने घर से बाहर जाती है तो उन्हें ये बात खटकती है। दरअसल, पुरुषों का मानना है कि पैसे कमाना-घर चलाना सिर्फ उनका काम है, ये उनकी टेरिटरी है। वो मानते हैं कि इस टेरिटरी में महिलाओं की जगह नहीं है। इस दौरान प्रियंका इंटरव्यू में जोर देते हुए कहती है- हमें अपने बच्चों को ये समझाना चाहिए कि जब उन्हें किसी बात का बुरा लगे तो रोने में कोई बुराई नहीं है। इसी तरह अपनी मां, बहन और दोस्त को स्पॉटलाइट देने में भी कुछ गलत नहीं है।
Also Read: एयरपोर्ट पर डांस कर ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला, यूजर्स बोले- ऋषभ भाई से मिलने जा रही हैं क्या?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.