संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: राम भक्तो के वर्षों का इंतजार अब जाकर खत्म होने वाला है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाला है। जिसके लिए यहां पूरी केफी तेजी सो रही है। राम मंदिर में जिस रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी, उसे मंदिर में पहुंचा दिया गया। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से कार्यक्रम से पहले ही भगवान राम की मूर्ति की पहली झलक को सामने आ गई है। गर्भगृह में रखे गए रामलला की मूर्ती की पहली झलक देखने को मिली है।
बता दें कि, इससे पहले मंगलवार को रामजन्मभूमि स्थान पर बने श्री राम मन्दिर में 22 जनवरी के प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत् 16 जनवरी को अनिल मिश्रा ने सांगोपांग सर्व प्रायश्चित्त किया तथा सरयू नदी में स्नान भी किया। ये कार्यक्रम भव्यता के साथ हुए। हवन के वक्त आचार्य वैदिकप्रवर लक्ष्मीकान्त दीक्षित वहां मौजूद रहे। मण्डप में वाल्मीकि रामायण व भुशुण्डिरामायण का आरम्भ किया गाय।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार से शुरू हो चुका है। मंदिर न्यास के एक सदस्य व उनकी पत्नी की अगुवाई में कई अनुष्ठान किया गया था। मंगलवार से शुरू हुए अनुष्ठान नए मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, ‘अनुष्ठान शुरू हो गया है और ये 22 जनवरी तक होगी। 11 पुजारी सभी ‘देवी-देवताओं’ का आह्वान करते हुए अनुष्ठान कर रहे हैं।’ मिश्रा को हर दिन अनुष्ठान में भाग लेना होगा। इसमें 22 जनवरी का कार्यक्रम भी शामिल है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
16 जनवरी: प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन,
17 जनवरी: मूर्ति का परिसर प्रवेश,
18 जनवरी (सायं)- तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास,
19 जनवरी (प्रातः)- औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास,
19 जनवरी (सायं)- धान्याधिवास,
20 जनवरी (प्रातः)- शर्कराधिवास, फलाधिवास,
20 जनवरी (सायं)- पुष्पाधिवास,
21 जनवरी (प्रातः)- मध्याधिवास,
21 जनवरी (सायं)- शय्याधिवास।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.