संबंधित खबरें
चलती रोड पर शख्स पर तान दी पिस्तौल…उसके बाद जो हुआ, वीडियो देख उड़ जाएगे आपके होश
रील बनाने के चक्कर में लड़की ने फोड़ा बच्चे का सिर, लोग बोले ‘बच्चों को चुड़ैलों से दूर रखें…’, देखें वायरल वीडियो
ब्रह्मांड खत्म होने का पहला इशारा? आकाशगंगाओं के उड़े चीथड़े, इंसान छोड़िए ये नजारा देखकर भगवान भी कांप जाएंगे
शादी में दुल्हन को छोड़…मिनी ट्रक के पीछे क्यों भागने लगा दूल्हा, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास
अग्रेंजी बोलने वाला इंजीनियर सड़कों पर मांग रहा भीख, मां बाप को खोने के बाद हुआ ऐसा हाल, वीडियो देखने वाले रो पड़े
4 साल में पत्नी को नहीं मिला वो सुख, जब विरोध किया तो दोनों के साथ सोने लगी भाभी, पति की सच्चाई जान पैरों तले खिसक गई जमीन
India News (इंडिया न्यूज़), Ramleela, दिल्ली: भारत देश में त्योहारों को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में सभी देशवासी हर साल दशहरे का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 9 दिन दुर्गा पूजा के बाद 10वें दिन दशहरा की त्यौहार को मनाया जाता है। वही देश भर में कई जगह पर मेला भी लगता है। इसके अलावा कई जगहों पर रामलीला भी खेली जाती है। जिसमें कई बड़े कलाकार शामिल होते हैं और इस बार की होने वाली रामलीला में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल होने वाले हैं। इस बार भी अयोध्या में होने वाली रामलीला में कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे जो रामलीला को और दिलचस्प बनाएंगे।
इसके साथ ही अयोध्या में होने वाली रामलीला में टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार होगे। जिसमें पूनम पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, रितु शिवपुरी, अमिता नागिरया, शीबा, पायल गोगा कपूर किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही बता दे की गजेंद्र चौधरी को राजा जनक की किरदार में देखा जाएगा तो वही रजा मुराद अहिरावण के रोल में नजर आएंगे। वहीं फेमस एक्टर राकेश बेटी की बात करें तो उन्हें विभीषण की किरदार में देखा जाने वाला है।
इसके साथ ही बता दे की रावण के रूप में गिरिजा शंकर और इंद्रदेव के रोल में अनिल धवन, केवट के रोल में रवि किशन और हनुमान जी की किरदार को वरुण सागर निभाने वाले है। इसके साथ ही फेमस कॉमेडियन सुनील पाल नारद मुनी का रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं कुंभकरण के रोल में आकाशदीप, मेघनाथ के रोल में रूबी चौहान, परशुराम के रोल में बनवारी लाल झोल और राजा दशरथ के रोल में मनोज बक्शी नजर आएंगे। इसके अलावा गुलशन पांडे, अवतार गिल, सागर चंदन भी अहम रोल में नजर आएंगे।
इसके साथ ही बता दें कि 17 अक्टूबर को ऐतिहासिक लाल किले के मैदान में लव कुश कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे विश्वामित्र कि भूमिका निभाने वाले है। जिसको लेकर शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है, कि महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि से हूं और मुझे उनका अभिनय करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है”
दशहरा में देशभर में रामलीला होती है और दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रामलीला को सबसे बड़ी रामलीला माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से अयोध्या में भी रामलीला का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। कोरोना काल में इसकी शुरुआत हुई थी और रिपोर्ट्स की मानें तो अयोध्या की रामलीला को वर्चुअली 20 करोड़ लोगों ने देखा था। 2021 में ये आंकड़ा 21 करोड़ का हुआ और साल 2022 में तो 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस रामलीला को वर्चुअली देखा।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.