India News (इंडिया न्यूज़), Raveena Tandon Mystery, दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी दमदार अभिनय से जानी जाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ये खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म ‘पत्थर के फूल’ करने से पहले पांच से छह फिल्में ठुकरा दी थीं। उन्होंने 80 और 90 के दशक में अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लोगो में आज भी रवीना के लिए उतनी ही दीवानगी है जितनी पहले हुआ करती थी।

वह आज भी अपने लुक्स से सबको हैरान कर देती हैं। अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली रवीना टंडन इन दिनों लगातार अपने पुराने दिनों के राजों पर से पर्दा उठा रही हैं। फिर चाहे वह उनका करियर शुरू होने से पहले की कहानियां हों या बाद की। वही कुछ दिन पहले ही रवीना ने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ अपनी कोल्ड वॉर पर बात राखी थीं।

रवीना ने किया बड़ा खुलासा

अभिनेत्री ने डेब्यू से पहले ही पांच से छह फिल्में ठुकरा दी थीं। उसके बाद रवीना ने ‘पत्थर के फूल’ की सलमान खान के साथ। इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि उनके दोस्त बंटी वालिया ने खुद सलमान खान को फोन कर के कहा कि, ‘सलमान सर आपको इस लड़की से मिलना होगा और मुझे जहा तक लगता है कि वह इंडस्ट्री की अगली बड़ी स्टार हने वाली है और आपको एक नई लड़की की तलाश भी हैं।’ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि सलमान अलग से उनका काम देखने आए थे।

कश्मकश में ठुकराई कई फिल्मे

रवीना टंडन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह ‘पत्थर के फूल’ से पहले ही पांच से छह फिल्मों को न कह चुकी थीं। अभिनेत्री बोलीं कि उन्होंने ‘जंगल’, ‘हीर रांझा’, ‘लकी अली’, ‘प्रेम कैदी’ और ‘फूल और कांटे’ को भी न कह दिया था। दरअसल रवीना टंडन बहुत ही कश्मकश में थी और यही वजह है की उन्होंने काफी फिल्मे ठुकरा दी थीं।

कहा- मुझे हेल्दी कॉम्पीटिशन में है विश्वास

अभिनेत्री रवीना टंडन ने यह भी बताया कि उसके साथ भी बहुत तरह की राजनैतिक हुई है और उन्हें काफी फिल्मो से रेप्लस किया गया था। अभिनेत्री ने इस बारे में करिश्मा कपूर के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा हेल्दी कॉम्पीटिशन में विश्वास किया है क्योंकि इससे आपका बेस्ट टैलेंट बाहर आता है।

टंडन से कहा लेकिन मैं कट्टर इंसान नहीं हूं, कोई यह कवी नहीं बोल सकता है की रवीना ने अपनी वजह से मुझे किसी प्रोजेक्ट से बहार करवा दिया या रवीना ने किसी के भी साथ काम करने से मना कर दिया। मैंने कभी भी उस तरह की राजनीति और गुटबाजी नहीं की, लेकिन दूसरों ने खुलेआम मेरे खिलाफ राजनीति की है।

ये भी पढ़े-