Hindi News / Trending / Rhea Chakraborty The Actress Congratulated Fans On Vijayadashami In This Special Saree 100 Years Old Saree Family Saree Dadi Old Saree Red Saree

Rhea Chakraborty: इस खास साड़ी में एक्ट्रेस ने फैंस को दी विजयादशमी की बधाई

India News (इंडिया न्यूज़), Rhea Chakraborty, दिल्ली: कल 24 अक्टूबर को देशभर में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बॉलीवुड सितारे भी विजयदशमी के त्यौहार के लिए सच-धज की तैयार हुए बता दे की इस त्यौहार पर राक्षस राजा महिषासुर पर देवी दुर्गा ने जीत हासिल की थी। यहां तक की राम जी […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Rhea Chakraborty, दिल्ली: कल 24 अक्टूबर को देशभर में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बॉलीवुड सितारे भी विजयदशमी के त्यौहार के लिए सच-धज की तैयार हुए बता दे की इस त्यौहार पर राक्षस राजा महिषासुर पर देवी दुर्गा ने जीत हासिल की थी। यहां तक की राम जी ने रावण का दहन भी किया था। ऐसे में कई अभिनेत्रियां इस मौके पर ट्रेडिशनल बंगाली अवतार में नजर आए। जिसमें से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी कुछ खास किया।

100 साल पुरानी साड़ी में नजर आई एक्ट्रेस

बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने इस खास दिन पर ट्रेडिशनल बंगाली लुक लेते हुए 100 साल पुरानी साड़ी पहनी। रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें को शेयर कर फैंस को विजयदशमी की बधाई दी। इन तस्वीरों में रिया ट्रेडिशनल कॉटन सिल्क साड़ी में नजर आ रही थी। रेड एंब्रॉयडरी वाली क्रीम कलर की साड़ी के साथ उन्हें रेड स्लीवलेस ब्लाउज पहने भी देखा गया। इस लोक को एक्ट्रेस ने कानों में गोल्डन झुमके और माथे पर लाल बिंदी लगाकर पूरा किया।

4 शादी के बाद भी नहीं भरा जी? ख्वाहिश सुनकर मौलाना ने भी जोड़ लिए हाथ, Video में दी ऐसी सलाह देखकर पीट लेंगे माथा

Rhea Chakraborty On Saree

रिया ने पहनी दादी की साड़ी

इसके साथ ही बता दे की रिया ने विजयदशमी के लुक की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए साड़ी की विशेषता के बारे में भी बताया उन्होंने लिखा, ‘शुभो बिजोया दशमी। यह मेरी दीदा (दादी) की साड़ी है। 100 साल पुरानी। अपने वंश को पहनना बहुत खास है’ वही सोशल मीडिया पर रिया का यह पारंपरिक बंगाली लुक देखकर उनकी तारीफ भी कही हुई।

सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

इसके साथ ही बता दे की फैंस ने रिया की तारीफों के पुल बंधते हुए कई प्यार कमेंट्स भी किए। जिसमें से एक फैन ने लिखा, “बहुत खूबसूरत है दुआ करता हूं कि यह दशहरा भगवान आपको सक्सेस और खूबसूरती दे और आपके सभी बुराइयों से बचाए” एक दूसरे फैन ने तारीफ करते हुए लिखा, “आपका फैशन सेंस बहुत अच्छी है” एक और शख्स ने कमेंट किया, “बंगाली ब्यूटी” आखिर में एक और ने कमेंट किया, “आप साड़ी मैं सच में बेहद गॉर्जियस लग रही है”

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Bollywood UpdateEntertainment NewsHindi NewsIndia newsIndia News Entertainmentlatest newsRhea ChakrabortyTrendingVijayadashamiनए समाचारबॉलीवुड अपडेटरिया चक्रवर्तीहिंदी समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue