Hindi News / Trending / Ridhi Dogra Famous As A Soldiers Mother Riddhi Shared A Funny Story

Ridhi Dogra: जवान की मां के नाम से हुई मशहूर, रिद्धि ने शेयर किया मजेदार किस्सा

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Ridhi Dogra, दिल्ली: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रिद्धि डोगरा सीरियल के साथ फिल्मों में भी कमाल करती है। बता दे रिद्धि डोगरा को शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम करते हुए भी देखा गया है। सबसे पहले वह शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Ridhi Dogra, दिल्ली: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रिद्धि डोगरा सीरियल के साथ फिल्मों में भी कमाल करती है। बता दे रिद्धि डोगरा को शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम करते हुए भी देखा गया है। सबसे पहले वह शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में नजर आई थी। इस फिल्म में रिद्धि ने शाहरुख खान की मां का किरदार प्ले किया था और इसके बाद उन्हें टाइगर 3 में इमरान हाशमी की पत्नी का किरदार निभाते हुए देखा गया। वही हाल ही में उन्होंने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए पोस्ट साझा की है। Ridhi Dogra

रिद्धि ने शेयर किया मजेदार किस्सा

रिद्धि ने अपने X अकाउंट पर एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए लिखा की इंटरवल के दौरान फैंस उनके पास आए और उनसे जवान की मम्मी के रूप में मिलाने लगे। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट पर लिखा, “डंकी देख रही हूं और यह इंटरवल है और लोग आ रहे हैं और मुझे जवान की मम्मी बोल रहे हैं। हां हां मुझे अपने बेटे और उसकी नई फिल्म पर गर्व है”

सदियों से बारिश के लिए तरस रहा है ये गांव, कैसे जिंदा हैं लोग? हैरान करके रख देगी इसकी कहानी

Ridhi Dogra

शाहरुख की दूसरी मां का रोल किया था प्ले

बता दे की जवान में रिद्धि ने शाहरुख खान की दूसरी मां का रोल प्ले किया था। फिल्म के अंदर पहली मां का किरदार दीपिका को निभाते हुए देखा गया और दीपिका के फिल्म में मरने के बाद रिद्धि शाहरुख खान यानी कि आजाद की देखभाल के लिए उसकी अम्मा बनती है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

DunkiIndia News EntertainmentjawannewsRidhi DograShah Rukh Khanजवानडंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1शाहरुख खानसमाचार
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue