इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Rishabh Pant sister): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जैसे ही ऋषभ पंत का ईलाज और बेहतर तरीके से हो सके, इसलिए उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ले जाने की घोषणा की.
इस घोषणा के बाद ही देहरादून अस्पताल के बाहर भीड़ लगना शुरु हो गई.अस्पताल के बाहर ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण ऋषभ पंत को एम्बुलेंस में शिफ्ट करने में मुश्किलें होने लगीं. यह देख पंत की बहन काफी ज्यादा नाराज हो गईं .और उन्होंने इसे लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया, जिसकी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पंत की बहन को गुस्से में कह रही है, “इंसानियत नहीं है क्या आप लोगों में”.
(PC: cricketaddictor)
साक्षी पंत की वायरल वीडियो नीचे देखे
Rishabh Pant Being Shifted To Mumbai For Further Treatment pic.twitter.com/DT2S34vmB6
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) January 4, 2023