इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Rishabh Pant’s Accident): भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल होने के बाद से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. क्रिकेटर पंत की कार 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस भीषण हादसे में ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में काफी चोट आई थी.
इसी बीच दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने किसी को पंत से मिलने के लिए मना कर दिया है. डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने मुताबिक ऋषभ पंत को इंफेक्शन हो सकता है और इसी वजह से किसी भी वीआईपी या फैंस को उनसे मिलने के लिए नहीं जाना चाहिए. दिल्ली क्रिकेट के एक अधिकारी ने एएनआई से बातचीत में कहा ‘जो लोग पंत से मिलने जा रहे हैं उन्हें अभी नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.पंत की हालत अभी स्थिर है और वो अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. बीसीसीआई के हमारे डॉक्टर भी वहां के डॉक्टर्स के साथ संपर्क में हैं. जय शाह पूरे मामले को मॉनिटर कर रहे हैं. अभी वो इसी अस्पताल में रहेंगे.
पंत से मिलने पर लगी रोक (PC:hindustan)
Also Read: अमरीश पुरी की बेटी को देख फैंस बोले- अब तक कहां थीं आप?