Hindi News / Trending / Road Accident A Man Flew In The Air While Riding A Bike The Car Was Shattered In The Video Someone Paid Attention To Him While He Was Lying On The Road

बाइक बाजी करने के चक्कर में हवा में उड़ा आदमी, वीडियो में गाड़ी के उड़े परखच्चे, सड़क पर पड़ा रहा किसी ने दिया भाव

Road Accident: दुनिया में आधुनिकता के बढ़ने के साथ ही युवाओं में कई कलाबाजियां करने की हुनर आ गई है। वहीं दुनियाभर में हर दिन लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: दुनिया में आधुनिकता के बढ़ने के साथ ही युवाओं में कई कलाबाजियां करने की हुनर आ गई है। वहीं दुनियाभर में हर दिन लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। दरअसल, तेज रफ्तार वाहन हर दिन लाखों लोगों की जान ले लेते हैं, फिर भी लोग बाज नहीं आते। उन्हें तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का इतना शौक होता है, जिसके लिए वे अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। अब जरा इस वायरल वीडियो को देखिए। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है। जहां एक मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक को बुलेट की स्पीड से चला रहा है। उसके आगे दो कारें जा रही हैं। शख्स को लगता है कि वह इन दोनों कारों के बीच से आसानी से निकल जाएगा, लेकिन तभी एक कार अपनी दिशा थोड़ी बदल लेती है। जिसके बाद बाइक सवार दूसरी कार से टकरा जाता है।

बाइक सवार उछलकर कार पर जा गिरा

बता दें कि, बाइक और कार की टक्कर इतनी भयानक होती है कि व्यक्ति बाइक से उछलकर कार के ऊपर जा गिरता है। यह घटना 8 अक्टूबर को मेलबर्न के एल्टोना के पास प्रिंसेस फ्रीवे पर होती है। यह पूरा हादसा मोटरसाइकिल सवार के पीछे आ रही कार के डैशकैम में कैद हो जाता है। वहीं यह हादसा देखकर कार सवार चीखता है। इस हादसे के बाद बाइक चकनाचूर हो जाती है। जिस कार पर बाइक सवार उड़कर गिरा वह थोड़ी दूर जाकर रुक जाती है। गनीमत यह रही कि उस व्यक्ति ने मजबूत हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से वह बच गया। हालांकि, उसके पैर और पसलियों में गंभीर चोटें आईं।

बच्चों के लिए महिला ने ‘सुपर पावर’ अमेरिका को दिखाया ठेंगा, भारत आकर की परवरिश, अब सोशल मीडिया पर खोला राज!

Road Accident: बाइक बाजी करने के चक्कर में हवा में उड़ा आदमी

‘पापा बहुत तकलीफ हो रही है’…बेटी का दर्द सुनकर भी नहीं पसीजा ‘कलियुगी पिता’ का दिल, अपने खून के लिए कैसे ‘राक्षस’ बना शख्स?

भारत में भी ऐसी कई घटना हुई है

दरअसल, कुछ महीने पहले बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था। दलाल हरियाणा की सड़क पर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे। उनके साथ बैठे व्यक्ति ने उन्हें रोका लेकिन वह नहीं माने और इसके बाद उन्होंने अपनी कार एक मोटरसाइकिल पर टकरा दी, जिसकी वजह से बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये देश देगा PM Modi को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान, सदमे में आए भारत के दुश्मन

Tags:

Car AccidentIndia newsindianewslatest india newsNewsindiaRoad accidenttoday india newstrending NewsViral Newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue