Hindi News / Trending / Rr Second Part Will Be Seen Soon Rajamouli Revealed In Oscar After Party277413

SS Rajamouli On RRR Sequel: जल्द मिलेगा देखने को आरआर का सेकंड पार्ट, ऑस्कर आफ्टर पार्टी में राजामौली ने किया खुलासा

इंडिया न्यूज:(Ss Rajamouli On RRR Sequel) 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस कैटेगरी अवॉर्ड के लिए आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(Ss Rajamouli On RRR Sequel) 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस कैटेगरी अवॉर्ड के लिए आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ से था।

बता दें इस गाने का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है और लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। इसके साथ ही इस गाने को साउथ सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। बता दें, जैसे ही आरआआर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला सोशल मीडिया पर फिल्म के टीम को बधाई देने वालों का ताता लग गया। वहीं अब अवॅार्ड जीतने के बाद पहली बार आरआआर के दूसरे पार्ट को लेकर खुद एसएस राजामौली ने बात की है।

दुनिया का वो अद्भुत गांव, जहां लोग खाना एक देश में खाते हैं और सोने के लिए दूसरे देश जाते हैं, हैरान कर देगी इसकी कहानी

आरआरआर के सीक्वल को एमएम कीरवानी ने बताया ट्रिकी सवाल

दरअसल, आरआरआर की टीम को लॉस एंजेलिस में ऑस्कर मिलने के बाद ऑस्कर की आफ्टर पार्टी में शामिल हुई थी, जहां राजामौली से वैरायटी मैग्जीन की तरफ से पूछा गया कि अब ऑस्कर जीत चुके हैं, तो क्या अब वो स्क्रीप्ट के काम में तेजी लाना शुरु करना चाहेंगे। इसपर डायरेक्टर ने कहा, “बिल्कुल, ये जीत स्क्रीप्ट में तेजी लाने वाली है बिल्कुल हां, देखते हैं जिसकी स्क्रीप्ट उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी जा रही है” वहीं कीरवानी ने सीक्वल के प्रोग्रेस पर बात करने को एक ट्रिकी सवाल बताया।

Also Read: सुनील शेट्टी ने ‘बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड’ को लेकर सीएम योगी से की थी रिक्वेस्ट, क्या सीरीज पर दिखेगा इसका असर?

Tags:

Jr NTRmm keeravaninatu natuOscars 2023Ram CharanRRRrrr 2SS Rajamouliअजय देवगनआलिया भट्टएसएस राजामौलीऑस्कर 2023जूनियर एनटीआरराम चरण
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue