India News (इंडिया न्यूज), Meerut Murder Case: मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में 25 फरवरी को गांव कुसाड़ी के अजय उर्फ बिट्टू की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। अजय की हत्या उसकी साली ने ही कराई थी। साजिश में मृतक की पत्नी संगीता और उसका प्रेमी अवनीश शामिल थे। दो दिन पहले शव खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी, उसकी बहन पूनम और हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।
हत्या में शामिल चौथा आरोपी आशु पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। भाभी ने बदला लेने के लिए अपने ही देवर की हत्या करा दी। पुलिस ने जब पूनम से पूछा कि मृतक अजय से उसकी क्या दुश्मनी थी तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। पूनम ने बताया कि उसने ही देवर अजय की हत्या की योजना बनाई थी। उसकी बड़ी बहन संगीता, अवनीश और आशु तो सिर्फ मोहरे थे।
haryana Murder Update
संगीता और उसकी बहन पूनम की शादी भी कुसाड़ी में एक ही परिवार में हुई थी। संगीता की शादी अजय से हुई थी जबकि पूनम की शादी अजय के चचेरे भाई अनुज से हुई थी। यह शादी अजय ने तय की थी। पूनम का देवर अजय काला जादू जानता था। पूनम के पति अनुज की एक साल पहले मौत हो गई थी। पूनम को लगता था कि अनुज की मौत उसके देवर अजय के काले जादू की वजह से हुई है। पति की मौत के बाद पूनम ने अपने देवर अजय को जान से मारने की ठान ली थी।
अजय शराब पीने का आदी था। वह अपनी पत्नी संगीता को परेशान करता था। इसी बीच पूनम अवनीश के संपर्क में आई। कोरोना काल में अवनीश की पत्नी की मौत हो गई। वह शादी करना चाहता था। पूनम जानती थी कि उसकी बहन संगीता के पति अजय से रिश्ते ठीक नहीं थे। अजय उसके साथ मारपीट करता था। इसका फायदा उठाकर पूनम ने अपनी बहन संगीता की मुलाकात अवनीश से करवाई। संगीता पति अजय से दूर रहने लगी और अवनीश के करीब आ गई। तीनों ने मिलकर अजय की हत्या की साजिश रची। अजय हरिद्वार में गन्ना कोल्हू पर लोडर चलाता था। वह 22 फरवरी को गांव आया था। 25 फरवरी को उसे मोदीनगर से ट्रेन से हरिद्वार जाना था।
साजिश के तहत गांव के ही आशु ने अजय को रास्ते में झांसा देकर नौकरी दिलाने के सिलसिले में अवनीश से बात कराई। अवनीश ने अजय से फोन पर कहा कि उसका गन्ना कोल्हू है। लोडर चलाने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है। अजय राजी हो गया, क्योंकि उसे घर के पास ही काम मिल रहा था। उसने 10 हजार रुपये एडवांस मांगे तो अवनीश ने उसे 5 हजार रुपये दे दिए। फिर अवनीश ने शराब खरीदकर पी। इसी बीच अवनीश ने संगीता और पूनम से बात की।
आरोपी अवनीश ने बताया, ‘जब उन्हें पता चला कि हम तीनों शराब पी रहे हैं तो दोनों ने अजय की हत्या करने की बात कही। दोनों अजय की लाश देखना चाहते थे, इसलिए गांव के पास ही उसकी हत्या करने को कहा।’ अवनीश, आशु और अजय बाइक से अनिल निवासी कुसैड़ी के बाग के पास पहुंचे। हैंडपंप पर बची शराब पी। जैसे ही अजय पानी पीने के लिए हैंडपंप पर पहुंचा, उसकी हत्या कर दी गई। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया, ‘पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों अवनीश, संगीता और पूनम को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। आशु की तलाश जारी है। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर हत्या का खुलासा किया।’
PM Modi ने भारत की प्रगति, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और टैक्स सुधारों पर क्या बोले