India News (इंडिया न्यूज़), Censor Borad on Salaar Part 1 Ceasefire: ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। इन दोनों की रिलीज के बाद अब फैंस की नजर प्रभास (Prabhas) की मेगा बजट फिल्म ‘सालार’ (Salaar) पर है, जो कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि ये फिल्म एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बताया गया कि ‘सालार’ के कुछ सीन्स लोगों की भावनाओं को आहत न करें, इसके लिए सेंसर बोर्ड ने ‘सालार’ पर कैंची चला दी है।
आपको बता दें कि प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ अगले हफ्ते शुक्रवार, 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एक्शन से भरपूर इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर बज बरकरार हैं। मल्टी लैंग्वेज में रिलीज होने वाली इस फिल्म में कुछ सीन हैं, जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड को इस पर कैंची चलानी पड़ी। मेकर्स की तरफ से शेयर की गई इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, ‘सालार’ को ए सर्टिफिकेट मिला है। मूवी का टोटल रनटाइम 2 घंटा 55 मिनट है। फिल्म में कुछ इंटेंस फाइट सीक्वेंस और टेरिफाइंग वायलेंस सीन्स हैं। ऐसे में मूवी को ए सर्टिफिकेट से नवाजा गया है, जिसका मतलब है कि ये फिल्म 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है।
बता दें कि 22 दिसंबर को प्रभास की ‘सालार’ के साथ शाहरूख खान की ‘डंकी’ रिलीज हो रही हैं। इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा। ‘डंकी’ राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी और सोशल मैसेज देने वाली फिल्म है। जबकि, ‘सालार’ का जॉनर इसके बिलकुल उलट है। फैंस इन दोनों फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.