Hindi News / Trending / Seen Nervous On Nose To Nose Kissing Scene With Shahrukh

Mahira Khan: शाहरुख के साथ नोज टू नोज किसिंग सीन पर नर्वस हुई थीं माहिरा

India News (इंडिया न्यूज़),Mahira Khan, दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान लॉलीवुड का एक जाना- माना चेहरा हैं। बता दें, माहिरा ने पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स और कई फिल्मों में काम किया है। और साल 2017 में बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई थी। यही वजह है कि माहिरा के पाकिस्तान के […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Mahira Khan, दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान लॉलीवुड का एक जाना- माना चेहरा हैं। बता दें, माहिरा ने पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स और कई फिल्मों में काम किया है। और साल 2017 में बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई थी। यही वजह है कि माहिरा के पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

बता दें, इन दिनों फैंस माहिरा का एक पॉडकास्ट काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जो स्पोटिफाई पर मौजूद हैं।  दरअसल बता दें हाल ही में माहिरा ने फिल्म समीक्षक, पत्रकार, लेखक अनुपमा चोपड़ा के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड किंग खान के साथ फिल्म रहिस से जुड़ी कुछ अनकही बातें शेयर की है।

इस मंदिर में पहुंचते ही धनवान हो जाते हैं भक्त, जानें कहां है मौजूद और क्या है इसके पीछे का रहस्य?

Mahira Khan

माहिरा का पॉडकास्ट यहां सुने

पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान अनुपमा चोपड़ा से अभिनेत्री बताती है की, ‘हमें पता नहीं था कि जालिमा गाने में कैसा स्टेप करना है। मेकर्स को काफी सारी रिस्ट्रिक्शन थीं इसलिए लास्ट में नोज किसिंग को गाने में रखा गया। हालांकि मुझे इसके बाद भी नर्वस फील हो रहा था। मैं डरी रहती थी कि कुछ ज्यादा न हो जाए। इसके लिए सब मेरा मजाक भी बनाते थे। मैं खुद अपने आप से कहती थी कि मैं यहां किसी भी कीमत पर किस नहीं कर सकती।

आगे माहिरा बताती है, ‘खुद शाहरुख भी मुझे चिढ़ाया करते थे। वो अक्सर मुझसे कहते थे कि अगला सीन पता है कौन सा होने वाला है। जाहिर है कि शाहरुख उसी सीन के बारे में बात करते थे।’

Also Read:  सलमान ने आमिर को गिफ्ट किया अपनी सबसे कीमती चीज ? वीडियो हुआ वायरल 

Tags:

Shah Rukh Khan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue