India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Birthday, दिल्ली: शाहरुख खान का एक दीदार पाने के लिए उनके फैंस बेकरार रहते हैं और ऐसा ही कुछ नजारा उनके जन्मदिन के दिन मन्नत के बाहर देखाने को भी मिवा। वैसे तो शाहरुख के फैंस रात के 12:00 बजे अपने फेवरेट सितारे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आए थे, लेकिन 2 नवंबर की रात एक बार फिर से शाहरुख ने अपने फैंस से मुलाकात की इस दौरान भी शाहरुख काफी ज्यादा अमेजिंग दिख रहे थे और अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दे की 2 नवंबर की शाम को मन्नत के बाहर एक बार फिर लाखों की संख्या में शाहरुख खान के फैंस को देखा गया। जो अपनी फेवरेट सितारे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे थे। बंगले के बाहर निकलते ही फैंस का जमावड़ा इस कदर लगा हुआ था की गाड़ियों का निकलना भी मुश्किल था। वही वीडियो की सोशल मीडिया पर वायरल होने की एक वजह यह भी है कि शाहरुख खान इसमें अपना आईकॉनिक पोस्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। जिसको देख सारे फैंस खुशी से पागल हो गए हैं।
Shah Rukh Khan Birthday
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने अपनी बाहों को फैला रखा है और अपना स्पेशल पोज देते हुए फैंस को धन्यवाद कर रहे हैं और कुछ इस तरह से वह लोगों के दिल पर छा रहे हैं। वैसे तो शाहरुख खान ने अपने फैंस को फ्लाइंग किस देते हुए भी अपने प्यारे जेस्चर को दिखाया।
शाहरुख के जन्मदिन के बाद उनके फैंस लगातार उनकी फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे हैं। जो की 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म होगी। जो 4 साल के ब्रेक के बाद आ रही है। वही इस साल की रिलीज हुई पहली फिल्म पठान और दूसरी जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और डंकी से भी उसी तरह की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़े: