संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Khan On Son, दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान लोगों के दिलों पर अपना जादू चलती जा रही है। फिल्म को रिलीज हुई अब 16 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म अब तक वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। शाहरुख ने इस फिल्म के साथ एक नया इतिहास रच दिया है। वही फिल्म की शानदार सक्सेस के बीच शाहरुख का एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब दिए हैं।
सवाल जवाब के सेशन में एक फैन ने सवाल किया कि क्या अबराम ने जवान देखी? इसका शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अबराम को विजय सेतुपति के साथ उनकी लड़ाई पसंद आई शाहरुख ने लिखा, “बाप-बाप होता है..!! नहीं, नहीं, मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूं। उन्हें बड़े आदमी के साथ लड़ाई पसंद आई… उन्हें क्लाइमेक्स अच्छा लगा” एक और यूज़र ने शाहरुख खान से जवान की 1000 करोड़ की सक्सेस पार्टी की लोकेशन के बारे में पूछा तो शाहरुख ने ट्वीट कर जवाब दिया, “पठान के घर में और कहां”
Baap Baap hota hai..!! No no just joking. He loved the fight with the Big guy….he loved it in the climax. #Jawan https://t.co/q2L3plzaJn
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 22, 2023
उसके साथ ही बता दो कि शाहरुख खान की जवान ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। जवान हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा तेजी से 500 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले यह खिताब सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 को मिला था, लेकिन अब यह शाहरुख खान के पास चला गया है। इस फिल्म के आगे बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं टिक पाया।
एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति के लीड रोल के तहत बनी थी। इसके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, आलिया कुरेशी और लहर खान को भी देखा गया। रेड चिली एंटरटेनमेंट के बेनर तले गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया था। जिसे सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़कर 1000 करोड़ का कलेक्शन को पार कर लिया।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.