Hindi News / Trending / Shahrukhs Jawan Will Not Release In June Fans Will Have To Wait For Jawan

Shah Rukh Jawan: शाहरुख की जवान अब नहीं होगी जून में रिलीज, फैंस को जवान के लिए करना पड़ेंगा इंतजार

इंडिया न्यूज:(Shah Rukh Jawan) बॉलीवुड की किंग खान यानी कि शाहरुख खान के लाखों दीवाने हैं और वही पठान की सफलता के बाद उनके चाहने वालों की चाहत और भी बढ़ गई है और अब पठान के बाद लोग शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(Shah Rukh Jawan) बॉलीवुड की किंग खान यानी कि शाहरुख खान के लाखों दीवाने हैं और वही पठान की सफलता के बाद उनके चाहने वालों की चाहत और भी बढ़ गई है और अब पठान के बाद लोग शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस ही इंतजार के बीच साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली की डायरेक्शन में बनी जवान को लेकर एक बड़ा खबर सामने आया है। जिसमें जवान की रिलीज डेट से जुड़ी बात कही जा रही है।

 

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

फिल्म जवान की डेट में हुई फेरबदल

पठान की बड़ी सफलता के बाद से ही शाहरुख खान के फैंस अब उनकी आने वाली फिल्म जवान के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और बीते जून के महीने में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान का टीचर भी रिलीज किया था। इसके बाद से ही हर कोई शाहरुख की फिल्म जवान को लेकर बात करने लगा। वहीं अब इस बीच खबर आई है कि जवान की रिलीज डेट में बदलाव किए जा रहे हैं। रमेश बाला ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर जवान के बारे में सभी को जानकारी दी कि शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट को चेंज किया जा सकता है। इसके साथ ही बता दे कि आने वाली 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में जवान को लोग नहीं देख पाएंगे हालांकि अब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शाहरुख खान की फिल्म पठान अब कब देखने को मिलेगी।

जवान की क्या है कहां है कहानी

जवान की कहानी की बात करें तो यह भी एक देश भक्ति से जुड़ी कहानी होने वाली है। इसके अंदर शाहरुख खान के साथ लीड एक्टिंग में एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आएंगे। इसके अलावा अभी तक फिल्म की कहानी को लेकर मेंक्स ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

 

ये भी पढ़े: जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी रणबीर और श्रद्धा की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 

Tags:

Bollywood Newsjawanjawan release datePathaanShah Rukh KhanShah Rukh Khan Newsजवानजवान फिल्मजवान रिलीज डेटपठानशाहरुख खानशाहरुख खान जवान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue