ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Jawan Event: दुबई के नाइट क्लब से शाहरुख की वीडियो हुई वायरल, कई गानों पर किया परफॉर्म

Jawan Event: दुबई के नाइट क्लब से शाहरुख की वीडियो हुई वायरल, कई गानों पर किया परफॉर्म

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 2, 2023, 10:41 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Jawan Event: दुबई के नाइट क्लब से शाहरुख की वीडियो हुई वायरल, कई गानों पर किया परफॉर्म

Jawan Event

India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Eventदिल्लीपठान की शानदार सफलता के बाद फैंस शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। फिल्म की एक्साइटमेंट अब आसमान की ऊंचाइयों को छुती जा रही है। ऐसे में सलमान खान ने अपनी फिल्म जवान का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर बड़े शानदार तरीके से लान्च भी किया जिसका इवेंट काफी बड़ा था। वहीं अब इवेंट की रात की कई वीडियो को पोस्ट किया गया है। जिसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं।

दुबई क्लब में जिंदाबाद और बाकी गानों पर शाहरूख ने किया परफॉर्म

बता दे कि दुबई में फिल्म जवान के प्रमोशनल इवेंट के दौरान नाइट क्लब की कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वही एक वीडियो में फैंस को शाहरुख के लिए पागल होते भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही शाहरुख इसमें अपना पॉपुलर डायलॉग भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। जो जवान में देखा जाने वाला है। इसके साथ ही बता दे कि शाहरुख ने इवेंट के दौरान ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग जैकेट के साथ ग्रे पैंट और ब्लैक एंड वाइट जूते पहने थे।

वहीं दूसरी वीडियो में शाहरुख जवान के गाने जिंदाबाद और नॉट रमैया वस्तावैया पर डांस करते भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पॉपुलर गाने बेशर्म रंग, छैया छैया, ले गया ले गया जैसे गाना पर भी डांस किया था। शाहरुख ने नाइट क्लब में परफॉर्मेंस के दौरान कई गानों पर डांस किया और हर एक गाने में उनकी एनर्जी का लेवल अलग ही नजर आ रहा था।

फिल्म के डायरेक्टर ने शेयर की खुशी

इसके साथ ही बता दे की जवान की बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म के डायरेक्टर एटली ने अपनी एक्साइटमेंट और खुशी को जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “सबसे यादगार रात.. मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी.. चमत्कार होते हैं.. आप सभी को धन्यवाद.. धन्यवाद @iamsrk Sirrrrrrr @RedChilliesEnt।” इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह बुर्ज खलीफा के पास पोज देते नजर आ रहें है।

क्या है जवान के बारे में खास

जवान की खासियत के बारे में बताएं तो फिल्म में शाहरुख खान पहली बार एटली के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। इसके साथ ही बता दे की नयनतारा भी जवान से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। इसके अलावा भी विजय सेतुपति को भी फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। वहीं फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिधि डोगरा के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं। वही फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़े: 

Tags:

actor shah rukh khanactor shahrukh khanatleeBesharam Rang shahrukh khanBollywood actor Shah Rukh KhanBollywood King Shahrukh KhanIndia newsIndia News EntertainmentjawanJawan releasejawan release dateJawan shah rukh khanNayantharaPathaanShah Rukh Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT