Shopping Therapy: आज कल की लाइफ लोगों के लिए काफी बिजी हो गई है। हर कोई काम के प्रेशर और प्रॉब्लम्स के बीच इसे जीने की कोशिश कर रहा है। बेहतर लाइफस्टाइल की चाह में इंसान खुद के लिए सोचना भूल गया है। वह स्ट्रेस या टेंशन का शिकार होने लगे हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए वह अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कोई म्यूजिक थेरेपी का सहारा लेता है तो कोई ट्रैवलिंग पर जाना पसंद करता है लेकिन इस लेख के माध्यम से आज हम आपको एक ऐसी थेरेपी के बारें में बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपने सुनी होगी।
इंसान शॉपिंग के समय अलग-अलग वक्त के हिसाब से चीजें खरीदता है। इससे किसी तय योजना का काम भी पूरा हो जाता है और अगर योजना बजट के अंदर पूरी हो जाए तो खुशी दोगुनी हो जाती है।
Shopping Therapy
शॉपिंग के बाद आपके शरीर और दिमाग के कुछ हिस्से ट्रिगर हो जाते हैं जिससे डोपामाइन रिलीज हो जाता है। इसे खुशी को बढ़ाने वाला एलिमेंट माना जाता है साथ ही मूड काफी अच्छा हो जाता है और मन खुश रहता है।
Also Read: रसोई में मौजूद ये मसाले स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी हैं बेहद फायदेमंद