संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
India News (इंडिया न्यूज़), Singham Again, दिल्ली: रोहित शेट्टी के सिंघम फ्रेंचाइजी की नेक्स्ट फिल्म सिंघम अगेन जल्दी दर्शकों के सामने आने वाली है। जो अभी से चर्चा में बन गई है। इस फिल्म के बारे में फिर से सिंघम यानी कि अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन देखने वाले हैं। वही इस बार की स्टार कास्ट को भी काफी धांसू रखा गया है। बता दे की सिंघम अगेन में टाइगर श्रॉफ से लेकर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण तक की दमदार एंट्री को दिखाया जाएगा, हालांकि फिल्म से अभी किसी भी एक्शन सीन की तस्वीर सामने नहीं आई है। वही अभी फैंस के एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि रणवीर सिंह का नया लुक सामने आया है।
सिंघम अगेन के स्टार अजय देवगन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर सिंघम अगेन के नए पोस्टर को शेयर किया। जिसमें रणबीर सिंह के लुक को देखा जा सकता है। पोस्टर में रणवीर पुलिस की वर्दी में देखे जा सकते हैं। खास बात यह है कि रणवीर को संग्राम भालेराव के किरदार में ही इस बार देखा जाने वाला है और इस पोस्टर में भी उनका वही लोक नजर आता है। जिसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। वही पोस्टर की खास बात यह है कि इसके बैकग्राउंड में भगवान हनुमान की तस्वीर भी दिख रही है। वहीं बता दें कि इसकी कैप्शन में अजय देवगन ने लिखा, “मेरी स्कवॉयड का सबसे कुख्यात ऑफिसर”
The most notorious officer of my squad, #Simmba!#SinghamAgain @RanveerOfficial @ADFFilms @RSPicturez @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy pic.twitter.com/Kf0eJPi4qO
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 30, 2023
वही अजय देवगन द्वारा सिंघम अगेन में रणवीर सिंह की पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस अब उनकी पोस्ट की मांग कर रहे हैं। फैंस अब अजय को देखना चाहते हैं कि इस पर अजय देवगन किस अंदाज में फिल्म के अंदर नजर आने वाले हैं। ऐसे में कहीं फैंस ने कमेंट कर मांग की कि हम आपको देखना चाहते हैं।
इसके साथ ही बता दे की सिंघम अगेन के सेट से रोहित शेट्टी भी लगातार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। जिसमें एक्शन की झलक भी दिखाई देती है। ज्यादातर तस्वीरों में में वह दीवारों को तोड़ते हुए एक्शन सीन को क्रिएट करते हुए नजर आते हैं। वहीं उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी जिसमें लवह इशारे से वैन को रोक रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन उन्होंने लिखा, “वर्क इन प्रोग्रेस”
View this post on Instagram
इसके साथ ही सिंघम अगेन की रिलीज डेट की बात की जाए तो यह अगले साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। बता दे की फिल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के साथ क्लास करेगी। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है कि कौन सी फिल्म बाजी मारेगी।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.