Hindi News / Trending / Souths Highest Paid Actor Took Entry On Instagram 120 Thousand Followers In 20 Minutes

Actor Vijay: साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ली एंट्री, 20 मिनट में 120 हजार फॉलोअर्स

इंडिया न्यूज़: (Actor Vijay) साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर विजय थलापति ने इंस्टाग्राम पर एंट्री कर ली है। जिससे देख उनके फैंस काफी खुश है। इंस्टाग्राम पर एंट्री के कुछ समय बाद ही उनके अकाउंट पर फॉलोअर्स और लाइक्स की बारिश होना शुरू हो गई। विजय ने इंस्टाग्राम पर किया डब्लू   View this post […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: (Actor Vijay) साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर विजय थलापति ने इंस्टाग्राम पर एंट्री कर ली है। जिससे देख उनके फैंस काफी खुश है। इंस्टाग्राम पर एंट्री के कुछ समय बाद ही उनके अकाउंट पर फॉलोअर्स और लाइक्स की बारिश होना शुरू हो गई।

विजय ने इंस्टाग्राम पर किया डब्लू

 

इंसानों की जरूरत नहीं! रोबोट से लड़ने के लिए अनोखे ‘कुत्ते’ का आविष्कार, VIDEO देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Actor Vijay

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay (@actorvijay)

साउथ इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टर थलापती इंस्टाग्राम पर आ चुके हैं। अकाउंट शुरू करते ही उनको लाखों फैंस ने फॉलो किया और उनके द्वारा पोस्ट की तस्वीर पर लाइफ की बारिश कर दी। जो तस्वीर विजय ने पोस्ट की उसमें उन्होंने वाइट टी शर्ट और ब्लैक शर्ट पहनी हुई थी। इस लुक में वह काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट करके कैप्शन में लिखा “हेलो दोस्तों”

अकाउंट को 20 मिनट में 20 लाख से ज्यादा लोगों ने किया फॉलो

इंस्टाग्राम पर आने के 20 मिनट के अंदर ही विजय की 120 हजार फॉलोअर्स हो गए और अब तक विजय के सोशल मीडिया पर 3.9 मिलन हो चुके हैं। इसके साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन के जरिए विजय का इंस्टाग्राम पर स्वागत कर रहे हैं।

स्टोरी पर भी पोस्ट की तस्वीर

विजय ने अपनी स्टोरी पर भी एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें वह बर्फ के बीच ग्रे और ब्लॉक लुक में नजर आ रहे हैं।

Thalapathy Vijay makes Instagram debut

Actor Vijay Instagram Story

इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर

Leo Teaser: Thalapathy Vijay starrer movie Release date out with video: लियो टीजर: धांसू है थलापति विजय की फिल्म का टीजर, इसी साल होगा धमाका !! - Entertainment News

Leo

हाल ही में विजय ने विरोसा नाम की फिल्म में काम किया था। जिसने दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और अब वह जल्द ही लियो नामक फिल्म में नजर आने वाले हैं। जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के अंदर संजय दत्त भी मौजूद होंगे। वही यह फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा विजय शाहरुख खान की फिल्म जवान में भी नजर आएंगे लेकिन वह सिर्फ इस फिल्म में कैमियो किरदार निभाने वाले हैं।

 

ये भी पढ़े: NMACC के कल्चरल सेंटर का तीसरा दिन, कोकिलाबेन अंबानी ने किया तीसरें दिन का उद्घाटन

Tags:

actor vijayInstagramThalapathy VijayvijayVijay Thalapathyइंस्टाग्रामविजय थलापति
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue