संबंधित खबरें
एक ओर पवित्र संगम में डुबकी, दूसरी और 2 लाख का चमड़े का बैग! दोगलापन देख बाल संत पर भड़के लोग, बंद हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट
चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी, बस तभी छिड़क दें मात्र 6 रुपये की ये चीज, चाहें 40 साल पुराना क्यों न हो पेड़, पके आम से लद जाएगा पेड़!
Baba Ramdev video: बाबा रामदेव ने लगा दी घोड़े के साथ रेस, वीडियो में बताया अपनी फिटनेस का असली राज
Chhaava: 'छावा' में औरंगजेब-संभाजी महाराज का सीन देख आखिर क्यों आग-बबूला हुआ ये फैन? स्क्रीन फाड़ मचाया कोहराम!
Mysterious Ship: एक जहाज अचानक बन गया कब्रिस्तान! 78 साल से आज भी अनसुलझा है यह रहस्य
भारत पर आसमान से बरसने वाली है 500 परमाणु जितनी आग! NASA के दावे से इन 9 देशों में भी मचा हड़कंप
Viral Video (छात्र ने विभागाध्यक्ष से की शादी)
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: नदिया जिले के हरिंगघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान कक्षा में एक महिला प्रोफेसर दुल्हन के वेश में नजर आईं और दूल्हा प्रथम वर्ष का छात्र था। प्रोफेसर और छात्रा द्वारा एक-दूसरे के गले में फूलों की माला पहनाने का दृश्य अन्य छात्रों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रोफेसर की मांग में सिंदूर भी भरा। इन फोटो और वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया है।
इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष को छुट्टी पर भेज दिया है, जिनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिस फोटो और वीडियो ने बवाल मचाया है, वह अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरिंगघाटा परिसर में ‘एप्लाइड साइकोलॉजी’ विभागाध्यक्ष और प्रथम वर्ष का छात्र है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार (28 जनवरी, 2025) को विभागाध्यक्ष लाल बनारसी साड़ी पहनकर विश्वविद्यालय आईं। उसके हाथों में रजनीगंधा और गुलाब के फूलों की माला थी। प्रथम वर्ष के छात्र ने कक्षा में ही मैडम की मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे को माला पहनाई। इस दौरान छात्रा ने कंधे पर शॉल रखी थी, जिसकी एक डोरी प्रोफेसर की साड़ी के पल्लू से बंधी थी, ठीक वैसे ही जैसे शादी-ब्याह और शुभ अवसरों पर पति-पत्नी का जोड़ा बांधा जाता है।
बंगाल के नदिया जिले में स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने फर्स्ट ईयर के छात्र से क्लासरूम में ही शादी रचा ली। वीडियो वायरल हुआ, तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया। pic.twitter.com/aUTybYxJ0t
— Swaraj Srivastava (@SwarajAjad) January 29, 2025
इस घटना को कक्षा के अन्य छात्रों ने भी देखा। उनमें से कुछ ने तस्वीरें खींच लीं, तो कुछ ने वीडियो बना लिया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इसके बाद बहस शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि वीडियो देखने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में विभागाध्यक्ष सह प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया है। इसके अलावा, उक्त प्रथम वर्ष का छात्र भी लापता है। घटना को लेकर उसके सहपाठी अवाक हैं।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति तपस चक्रवर्ती ने बताया कि, विभागाध्यक्ष के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। उनसे कक्षा में अपने व्यवहार के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने मौखिक रूप से कहा कि उन्होंने किसी प्रोजेक्ट के लिए क्लास में नाटक किया था। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अगर एक-दूसरे को माला पहनाना और सिंदूर लगाना किसी स्टडी प्रोजेक्ट का हिस्सा था और पूरा मामला ड्रामा था, तो विभागाध्यक्ष को छुट्टी पर क्यों भेजा गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.