Hindi News / Trending / Suryapet Kekranti Kumar Panikera Of Telangana Has Entered The Guinness World Record By Switching Off 57 Electric Fans With His Tongue In Just One Minute

ड्रिल मैन ने एक मिनट में रोक डाले तेज रफ्तार 57 पंखे, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Drill Man Viral Video : इंटरनेट पर हर दिन अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इनमें से कई सारे वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने पर सिर घुम जाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। असल में वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार से चल रहे पंखों को अपनी जीभ से रोकते हुए नजर आ रहा है। शख्स ने एक, दो, या तीन नहीं बल्कि 57 पंखों को अपनी जीभ से रोका है।

हैरान करने की बात ये है कि ये कारनामा उस शख्स ने केवल 1 मिनट में कर दिया। इस कारनामे के बाद उस शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। वहीं उस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

अफ्रीकी लोगों के क्यों होते है घुंघराले बाल, आखिर क्या है इसके पीछे का विज्ञान? सुनकर नहीं होगा यकीन

Drill Man Viral Video

कलियुग के अंत का इशारा है संभल में मिली खौफनाक बावड़ी? सुरंग से निकली ऐसी प्राचीन चीज, जलने लगीं देखने वालों की आखें

क्रांति कुमार पनीकेरा ने करा कारनामा

ये कारनामा तेलंगाना के सूर्यपेट के निवासी क्रांति कुमार पनीकेरा ने करके दिखाया है। सिर्फ एक मिनट में अपनी जीभ से 57 बिजली के पंखे बंद करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। अपने साहसिक स्टंट के लिए अक्सर “ड्रिल मैन” के नाम से मशहूर पनिकेरा की हालिया उपलब्धि ने अपरंपरागत करतब दिखाने के लिए उनकी रेपोटेशन को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। शानदार तालमेल और जान को जोखिम में डालकर किए गए इस स्टंट ने सभी को हिलाकर रख दिया है।

इस कारनामे का वीडियो जीडब्ल्यूआर ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में क्रांति कुमार पनिकेरा को एक्शन में दिखाया गया है। क्रांति कुमार पनिकेरा ने अपनी जीभ से 57 इलेक्ट्रिक पंखों को मात्र एक मिनट में रोकने का रिकॉर्ड बनाया है।

वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान

वीडियो में पनिकेरा तेजी से घूम रहे पंखों की एक पंक्ति के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं, और अपनी जीभ का इस्तेमाल तेज गति और सटीकता के साथ हर पंखुड़ी को रोकने के लिए कर रहे हैं। उनकी हरकतें तेज और हैरतअंगेज हैं। इस करतब ने उनके शानदार अंदाज को दुनिया के सामने रखा है जिसका अब हर कोई दीवाना हो रहा है, तो कुछ लोग इसे पागलपन भी करार दे रहे हैं। वीडियो को गिनीज बुक के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। यूजर्स इसे अद्भुत बता रहे हैं।

हे भगवान…पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा, बाल-बाल बचा शख्स, कंपनी के मैनेजर को फोटो भेजने के बाद नाक घसीट कर लगाने लगा ये गुहार

Tags:

Drill Man Viral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue