India News (इंडिया न्यूज़), Teddy Day 2024, दिल्ली: इस साल हवा में प्यार घूम रहा है। ऐसे में वेलेंटाइंस वीक पर प्यार करने वाले एक दूसरे को चॉकलेट और टेडी देकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। आज 10 फरवरी की मौके पर टेडी डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। जिसमें आप अपने प्रेमी को टेडी गिफ्ट कर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं आज की रिपोर्ट में हम आपको कुछ थ्रोबैक तस्वीर दिखाएंगे जिसमें उनसे सितारों को दिखाया गया है जो टेडी बियर से काफी प्यार करते हैं।
टेडी बियर से कौन नहीं प्यार करता। हर किसी को सॉफ्ट टेडी बियर पसंद होता है। ऐसे में बॉलिवुड सेलेब्स में भी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें टेडी काफी पसंद है। जिसमें शाहरुख खान से लेकर शहनाज गिल तक का नाम शामिल है।
Teddy Day 2024
Shahrukh Khan
Sriti Jha
Jackie Chan, Salman Khan
Shehnaaz gill
Ananya Pandey
Erica Fernandes ..
ये भी पढ़े: