Hindi News / Trending / The Actor Is More Famous On Ott Than On The Big Screen Became The Choice Of Directors By Doing Small Roles

Jim Sarbh: बड़े पर्दे से ज्यादा ओटीटी पर मशहूर है एक्टर, छोटे किरदार कर डायरेक्टर्स की बने पसंद

India News (इंडिया न्यूज़), Jim Sarbh, दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म पद्मावत दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। वहीं रणवीर सिंह की इस सुपरहिट फिल्म का एक किरदार फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म में रणवीर को अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में देखा गया था और उनके साथ उनके सेवक मलिक काफुर का किरदार […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Jim Sarbh, दिल्लीबॉलीवुड फिल्म पद्मावत दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। वहीं रणवीर सिंह की इस सुपरहिट फिल्म का एक किरदार फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म में रणवीर को अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में देखा गया था और उनके साथ उनके सेवक मलिक काफुर का किरदार जिम सरभ निभा रहे थे। ऐसे तो फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था लेकिन उनके किरदार को फैंस द्वारा काफी पसंद कियाी गया था। इस किरदार के बाद उनको लोकप्रियता मिलना शुरु हुई। जिसके बाद आज का दिन है कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर छाए हुए है।

कौन है जिम?

बता दें की जिम का जन्म 27 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था। इसके साथ ही बता दें कि उन्होंने 2016 में आई फिल्म नीरजा से अपनी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी नजर आई थी। इस फिल्म के बाद वे डेथ इन अ गुंज, राब्ता, संजू, पद्मावत, द वेडिंग गेस्ट और फोटोग्राफ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की तड़का लगाते देखे गए। वहीं उनको हाल फिलहाल में आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावड़ी और रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में भी देखा गया था।

SpaceX viral video: मानों धरती पर गिर रहे हों सितारे… धमाके के बाद धरती पर बहुत देर तक गिरता रहा स्टारशिप का मलबा, वीडियो देख तड़प उठेगा एलन मस्क का दिल

Jim Sarbh

ओटीटी पर दिखाया अपना जलवा

ऐसे तो फिल्मों में उनको छोटे रोल्स ही मिले है लेकिन इन रोल्स से भी उन्होंने सभी को बखुबी इंप्रेस किया है। लेकिन ओटीटी में उनको ज्यादा अच्छा स्कोप मिला है। इसके साथ ही ओटीटी पर उनके किरदार की लेंथ भी अच्छी रहती है। इन किरदारों के लिए उनको सम्मानित किया जा चुका है। वे स्कोप, मेड इन हेवन, प्लिप, एटर्निली कन्फ्यूज्ड एंड एगर फॉर लव, रॉकेट ब्वाएज और फोर मोर शॉट प्लीज में देखे जा सकते है।

मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

इसके साथ ही बता दें की रॉकेट ब्वाएज में उन्होंने होमी जी भाभा का रोल प्ले किया था। जिसके लिए उनको फिल्मफेयर का क्रिटिक अवॉर्ड भी मिला था। वैसे तो जिम की पर्सनालिटी भी काफी यूनिक है और उनकी एक्टिंग में एक ठहराव भी है। इसके अलावा कुछ प्रोजेक्ट में खास किरदारों की जरूरत होती है। जिसमें जिम फिट बैठते हैं। वहीं 36 साल के जिम धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपने पांव जमा रहे हैं और ऐसे ही डायरेक्टर्स की पसंद बनते जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़े: रजनीकांत ने जेलर की सफलता को किया टीम के साथ सेलिब्ट, तस्वीरे हुई वायरल

Tags:

Bollywood actorFilm IndustryIndia newsIndia News EntertainmentJim Sarbhबॉलीवुड एक्टररणवीर सिंह

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue