Hindi News / Trending / The Airline Offered The Angry Passenger To Give Up His Seat And Seek 2800 Dollar In Compensation From Delta Airlines

'2.4 लाख रुपये लेकर यह फ्लाइट छोड़ दो', एयरलाइन ने यात्रियों को दिया अनोखा ऑफर, वजह जानकर उड़ जाएगी नींद

Delta Airlines Compensation offer: एक अमेरिकी एयरलाइन का यात्रियों को दिया अजीबोगरीब ऑफर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस एयरलाइन ने आखिरी समय में फ्लाइट छोड़ने के बदले यात्रियों को 2.4 लाख रुपये का लालच दिया है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delta Airlines Compensation offer: एक अमेरिकी एयरलाइन का यात्रियों को दिया अजीबोगरीब ऑफर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिस पर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बता दें कि इस एयरलाइन ने आखिरी समय में फ्लाइट छोड़ने के बदले यात्रियों को 2.4 लाख रुपये का लालच दिया है। टिकट से कई गुना ज्यादा पैसे का ऑफर सुनकर हर कोई हैरान है।

सोशल डिस्कशन फोरम रेडिट पर अपनी पोस्ट में एक यात्री ने कहा, मैंने ऐसा ऑफर कभी नहीं देखा। मैंने पिछले हफ्ते सिएटल से पाम स्प्रिंग्स के लिए डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट बुक की थी, लेकिन जब मैं डिपार्चर गेट पर पहुंचा तो वहां अफरा-तफरी मची हुई थी। यात्री ने आगे बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बड़े विमान को छोटे विमान से बदलना पड़ा। इसके कारण एयरलाइन ने यात्रियों को स्वेच्छा से अपनी सीट छोड़ने के बदले पैसे का लालच दिया।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Delta Airlines Compensation offer

यात्री ने बताई आप बीती

यात्री ने आगे लिखा, पहले 1000 डॉलर (यानी 87 हजार रुपये से ज्यादा) और होटल वाउचर का ऑफर दिया गया। लेकिन जब कुछ यात्री फिर भी अपने फैसले पर अड़े रहे तो एयरलाइन ने ऑफर मनी बढ़ा दी और दो लोगों को 2200 डॉलर तक देने पर सहमति जताई। हालांकि, एक अन्य यात्री ने 2500 डॉलर ले लिए और अंत में एक अन्य बुजुर्ग दंपत्ति ने स्थिति का फायदा उठाते हुए 2800 डॉलर (यानी 2.4 लाख रुपये से अधिक) की मांग की और उन्हें पैसे मिल गए।

डेल्टा ओवरसोल्ड फ्लाइट्स ने क्या कहा?

डेल्टा के प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया कि डेल्टा ओवरसोल्ड फ्लाइट्स में अपने यात्रियों के सामने इस तरह के आकर्षक ऑफर रखता है। प्रवक्ता ने कहा, ट्रांसपोर्टेशन कॉन्ट्रैक्ट के नियम 20 के तहत बोर्डिंग से इनकार करने पर मुआवजा देने का प्रावधान है। डेल्टा फ्लाइट में मौजूद यात्रियों से स्वेच्छा से अपनी सीट छोड़ने के लिए कहेगा, जिसके बदले में उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन कितना, यह एयरलाइन तय करेगी।

Bird Flu:बिल्लियों के साथ हुआ कुछ ऐसा, देख वैज्ञानिकों की भी उड़ी होश, एक बार फिर बन सकता है कोरोना वाला माहौल?

‘इस दिन धरती पर उतरेंगे एलियंस, अमेरिका में मचेगी भयंकर तबाही’, भविष्याणी के Viral Video ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Tags:

Delta Airlines Compensation offerViral News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue