Hindi News / Trending / The Clash Of Best Titans Ipl 2021 Csk Vs Kkr

The Clash of Best Titans IPL 2021 Csk vs Kkr आज होगी धुरंधरों की भिड़ंत

The Clash of Best Titans IPL 2021 Csk vs Kkr : आज आईपीएल 2021 का फाइनल है और दो दिग्गज टीमों के साथ दो कप्तानों में भी भिड़ंत है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, केकेआर के कप्तान ओएन मॉर्गन। दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके हैं। ऐसे में यह […]

BY: Harpreet Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

The Clash of Best Titans IPL 2021 Csk vs Kkr : आज आईपीएल 2021 का फाइनल है और दो दिग्गज टीमों के साथ दो कप्तानों में भी भिड़ंत है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, केकेआर के कप्तान ओएन मॉर्गन। दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके हैं। ऐसे में यह मैच काफी इंटरस्टिंग होने वाला है। यह दुनिया के दो दिग्गज कप्तानों के बीच जंग है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20, वनडे खिताब जीता है। वहीं इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं। दोनों ही आज के फाइनल में अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे।

कोलकाता का प्रदर्शन शानदार The Clash of Best Titans IPL 2021 Csk vs Kkr

कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन शानदार रहा है। ओएन मॉर्गन की टीम ने 9 में से 7 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं चेन्नई दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में पहुंची। दिल्ली को हराने से पहले चेन्नई को तीन मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था।

सदियों से बारिश के लिए तरस रहा है ये गांव, कैसे जिंदा हैं लोग? हैरान करके रख देगी इसकी कहानी

The Clash of Best Titans IPL 2021 Csk vs Kkr

वेंकटेश अय्यर बन सकते हैं संकटमोचन The Clash of Best Titans IPL 2021 Csk vs Kkr

जब से वेंकटेशन अय्यर कोलकाता की टीम में आए है उन्होंने टीम को जीत दिलाना शुरू कर दिया है। कोलकाता के फाइनल में पहुंचने के पीछे अय्यर का योगदान अहम है। उन्होंने टीम को हर मैच में जीत दिलाने में भागीदारी की है। इस सीरिज के 9 मैच में अय्यर ने 40 की औसत से 320 रन बनाए हैं। आज के मैच में उनपर सबकी निगाहें होंगी।

रसेल को लेकर सस्पेंस कायम The Clash of Best Titans IPL 2021 Csk vs Kkr

आईपीएल के फाइनल में केकेआर के स्टार आॅलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर सस्पेंस कायम है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह मैच में खेलेंगे या नहीं। इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं अभी तक टीम मैनेजमेंट भी इस बारे में कुछ सही से नहीं बता रही है। हालांकि रसेल को नेट में गेंदबाजी करते देखा गया था। अगर वह आज का मैच खेलते हैं तो कोलकाता के लिए प्लस प्वाइंट होगा। वहीं अगर रसेल नहीं खेलते तो बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन का प्लेइंग-11 में शामिल होना तय है।

फाइनल में कभी नहीं हारी कोलकाता The Clash of Best Titans IPL 2021 Csk vs Kkr

आईपीएल के इतिहास पर अगर नजर डालें तो कोलकाता का पलड़ा भारी है। कोलकाता आज तक आईपीएल के फाइनल में कभी नहीं हारी है। कोलकाता दो बार फाइनल में पहुंची और दोनों बार विजेता बनी। वहीं चेन्नई की बात करें तो चेन्नई की टीम 8 बार फाइनल में पहुंची है और 3 बार ही चैंपियन बन पाई है।

Read More: IPL-2021 MS Dhoni’s Last Match : People Buying 1 lakh Rupee Ticket धोनी के लिए 1 लाख की टिकट ले रहे दर्शक

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue