Hindi News / Trending / The Cricketer Praised Urvashi Said Bollywoods Most

Cricketer Finds Urvashi Rautela Beautiful: क्रिकेटर ने की उर्वशी की तारीफ, कहा बॉलीवुड की सबसे….?

India News (इंडिया न्यूज़), Cricketer Finds Urvashi Rautela Beautiful, दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरस्टार जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग पावर से सभी को हैरान कर के रख दिया है। उर्वशी रौतेला टैलेंटेड होने के साथ ही खूबसूरत भी है और वह इंडस्ट्री में जाना माना नाम है। वही हाल फिलहाल ही एक्ट्रेस को लेकर एक क्रिकेटर […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Cricketer Finds Urvashi Rautela Beautiful, दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरस्टार जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग पावर से सभी को हैरान कर के रख दिया है। उर्वशी रौतेला टैलेंटेड होने के साथ ही खूबसूरत भी है और वह इंडस्ट्री में जाना माना नाम है। वही हाल फिलहाल ही एक्ट्रेस को लेकर एक क्रिकेटर ने कमेंट किया है। जो बात अब देखते ही देखते वायरल हो चुकी हैं।

क्रिकेटर ने उर्वशी के लिए कही यह बात

हाल फिलहाल क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने एक्ट्रेस के ऊपर कमेंट करते हुए उर्वशी की खूबसूरती की प्रशंसा की है। बता दें कि हाल फिलाहाल ही हुए एक इंटरव्यू में जब रवींद्र जडेजा से पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड में कौन सी एक्ट्रेस सेक्सी लगती है। तो उन्होंने उर्वशी रौतेला का नाम लिया। उनके इस बयान के बाद से ही अलग-अलग खबरों ने जन्म लेना शुरू कर दिया हैं।

औरंगजेब ने इन मंदिरों में दिया जमकर दिया था ‘दान’… क्या है मुगल शासक के इस रूप की असलियत?

Cricketer Finds Urvashi Rautela Sexiest

उर्वशी के आने वाले प्रोजेक्ट

Urvashi Rautela To Make Her Hollywood Debut With '365 Days' Actor Michele Morrone - Movie Talkies

बता दे कि उर्वशी अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत कर रही है। इसके साथ ही वह हॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली है। उर्वशी को 365 डेज स्टार, मिशेल मोरोन के ऑपोजिट देखा जाएगा। वही उर्वशी को आखिरी बार मेगास्टार चिरंजीवी के साथ वाल्टेयर वेरैया के बॉस पार्टी सॉन्ग में देखा गया था। उर्वशी अगली बार राम पोथिनेनी के साथ दिखाई देंगी। वह ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा की को-स्टार भी बनेंगी। वही उर्वशी थ्रिलर फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में लीड रोल निभाएंगी। इसके अलावा उन्हें साउथ की फिल्म थिरुट्टू पायले 2 के हिंदी रीमेक में भी काम करती नजर आएंगी और फैंस उर्वशी की इन फिल्मों का बेसबी से इंतजार कर रहें हैं।

 

ये भी पढे़: सोनाक्षी सिन्हा जल्द ओटीटी पर कर रही है डेब्यू, दहाड़ सीरीज से दर्शकों को करेगी मनोरंजन

Tags:

celebrityInstagraminstantbollywoodravindra jadejaUrvashi Rautela
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue