Hindi News / Trending / The World Will Change From March 2025 A Mountain Of Sorrows Will Fall Upon Us Baba Vengas Shocking Prophecy Will Make Your Soul Tremble

मार्च 2025 से बदल जाएगी दुनिया, टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़, बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से कांप जाएगी रूह!

फरवरी का महीना अब खत्म होने वाला है और मार्च का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। बाबा वेंगा ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मार्च-अप्रैल 2025 और उसके दो महीने बाद कुछ रहस्यमयी घटनाएं घट सकती हैं

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Baba Vanga Predictions:बाबा वंगा दुनिया की मशहूर ज्योतिषियों में से एक हैं। बाबा वंगा ने कई भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से कुछ के सच होने का दावा किया जाता है। बाबा वेंगा ने वर्ष 2025 के लिए भी बड़ी भविष्यवाणी की है।

घट सकती हैं रहस्यमयी घटनाएं

फरवरी का महीना अब खत्म होने वाला है और मार्च का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। बाबा वेंगा ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मार्च-अप्रैल 2025 और उसके दो महीने बाद कुछ रहस्यमयी घटनाएं घट सकती हैं। बाबा वेंगा ने अपनी जीवन में भविष्य की कुछ भविष्यवाणियों का ब्यौरा देते हुए एक किताब भी जारी की है। इस किताब के मुताबिक बाबा वेंगा ने कहा है कि 2025 में दुनिया पर एक बड़ा संकट आ सकता है।

अफ्रीकी लोगों के क्यों होते है घुंघराले बाल, आखिर क्या है इसके पीछे का विज्ञान? सुनकर नहीं होगा यकीन

Baba venga bhavishyavani: बाबा वंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी!

इन राशियों को मिलेगा लाभ

बाबा वंगा की भविष्यवाणी के अनुसार मार्च-अप्रैल में ग्रहों की स्थिति में कुछ बदलाव होंगे। इस बदलाव का असर कुछ राशियों के लिए नकारात्मक तो कुछ राशियों के लिए सकारात्मक रहेगा। मेष, मिथुन, कर्क, वृषभ और कुंभ राशि वालों का भविष्य अगले दो महीनों में उज्ज्वल रहेगा। इन राशियों के लोग इन दो महीनों में लॉटरी जीत सकते हैं। भविष्यवाणी की गई है कि इस दौरान इन राशियों के कई सपने पूरे हो सकते हैं।

पश्चिमी देशों पर भी पड़ेगा असर

इस बीच जिस तरह बाबा वेंगा ने सकारात्मक भविष्यवाणियां की हैं, उसी तरह उन्होंने कुछ नकारात्मक भविष्यवाणियां भी की हैं, जिसके बारे में बाबा वेंगा ने कहा है कि इसकी शुरुआत मार्च 2025 से होगी। बाबा वेंगा ने यह भी कहा है कि मार्च-अप्रैल के दौरान पूर्वी देशों में एक बार फिर सत्ता संघर्ष छिड़ जाएगा और इसका असर पश्चिमी देशों पर भी पड़ सकता है।

होने जा रही पिता-पुत्र की युति होली के बाद बदलेगा भाग्य, इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ और सफलता!

पढ़ाई से चिढ़, मास्टर के मुंह पर फेंकी रेत… फिर भी ब्लेड-रेजर समेत किए 100 से ज्यादा आविष्कार, कौन था ये ‘इंडिया का एडिसन’? माधवन बना रहे फिल्म

Sadar Hospital: DM अचानक पहुंचे सदर अस्पताल, शिकायतों का हाल देखकर जताई नाराजगी, स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप

Tags:

baba vanga predictions
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue